चक्रवात अम्फान के बाद ओडिशा को पुनर्निर्माण कार्यों के लिए 500 करोड़ रुपये की अंतरिम सहायता की मिली राशि
चक्रवाती तूफान अम्फान (Photo Credits: IMD)

भुवनेश्वर: चक्रवात प्रभावित ओडिशा को शनिवार को केंद्र सरकार की तरफ से 500 करोड़ रुपये की अग्रिम राशि पुनर्निर्माण कार्यों के लिए मिली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के अंतरिम राहत की घोषणा के 24 घंटे के अंदर ही राज्य को यह राशि प्राप्त हो गई. ओडिशा के चक्रवात प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण करने और शुक्रवार को यहां समीक्षा बैठक करने के बाद मोदी ने राज्य के लिए 500 करोड़ रुपये की अग्रिम सहायता राशि की घोषणा की थी.

विशेष राहत आयुक्त पी. के. जेना ने ट्वीट किया, "भुवनेश्वर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की घोषणा के 24 घंटे के अंदर गृह मंत्रालय ने 500 करोड़ रुपये जारी किए. हम इतनी तेजी से कोष जारी करने के लिए पीएमओ, नरेन्द्र मोदी ओर गृह मंत्रालय को धन्यवाद देते हैं."

यह भी पढ़ें: अम्फान चक्रवात: सब कुछ खत्म होने के बाद लोग आजीविका के लिए बाहर जाने पर मजबूर

बात दें कि पश्चिम बंगाल और ओडिशा का दौरा करने के बाद पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल को 1000 करोड़ तो ओडिशा को 500 रुपये की मदद के रूप में घोषणा की थी. इन दोनों राज्यों में ‘अम्फान’ तूफ़ान से बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है और लोगों की जान भी गई है.