नयी दिल्ली, 20 सितंबर कांग्रेस से जुड़े भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) के आगामी चुनाव के वास्ते शुक्रवार को अपने उम्मीदवारों की घोषणा की।
डूसू चुनाव 27 सितंबर को होने वाले हैं।
एनएसयूआई की ओर से जारी बयान के अनुसार रौनक खत्री अध्यक्ष पद और यश नंदल उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ेंगे।
बयान के अनुसार नम्रता जेफ मीणा सचिव पद के लिए और लोकेश चौधरी संयुक्त सचिव पद के लिए चुनाव मैदान में होंगे।
एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने चारों पदों पर जीत हासिल करने की संगठन की क्षमता पर भरोसा जताय।
वरुण ने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि इस डूसू चुनाव में एनएसयूआई चारों पदों पर जीत हासिल करेगी। हमारे पास छात्र कल्याण के वास्ते विस्तृत कार्ययोजना है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)