नयी दिल्ली, तीन जनवरी पिछले सप्ताह चार न्यायाधीशों की पदोन्नति के बाद अब देश के 25 में से 24 उच्च न्यायालय में नियमित मुख्य न्यायाधीश पदस्थ हैं।
उच्चतम न्यायालय की कोलेजियम ने हाल ही में पांच न्यायाधीशों को विभिन्न उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर पदोन्नत करने की सिफारिश की थी।
सरकारी सूत्रों ने बताया कि इनमें से चार न्यायाधीशों को पदोन्नत किया जा चुका है जबकि उत्तराखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की फाइल प्रक्रियाधीन है। न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया को गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर पदोन्नत करने की सिफारिश की गई है।
गौरतलब है कि कुछ उच्च न्यायालय कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश के अधीन कार्य कर रहे थे।
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति एस मुरलीधर को ओडिशा उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।
दिल्ली उच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति हिमा कोहली को तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर पदोन्नत किया गया है जबकि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति पंकज मित्तल को केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के साझा उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है।
इसी तरह, कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति संजीब बनर्जी को मद्रास उच्च न्यायालय का नया मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।
इस बीच, उच्चतम न्यायालय और विधि मंत्रालय के चार रिक्त पदों को भरने के लिए अभी भी कोलेजियम की सिफारिश प्राप्त किया जाना बाकी है।
उच्चतम न्यायालय में न्यायधीशों की स्वीकृत संख्या 34 के मुकाबले 30 न्यायाधीश ही पदस्थ हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)