गंगटोक, आठ जनवरी सिक्किम के ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी हुई। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
मंगलवार शाम हुई बर्फबारी की वजह से हिमालयी राज्य में तापमान में तेजी से गिरावट आई।
अधिकारी के अनुसार, थुलो खोला में सड़कों तथा गलियों में बर्फ जम गई है, जिससे नाथुला और त्सोंगमो झील की ओर जाने वाला रास्ता वाहनों के लिए असुरक्षित हो गया है।
अधिकारी ने बताया कि बर्फ हटाने के प्रयास जारी हैं, लेकिन सुरक्षित रास्ता सुनिश्चित करने में एक या दो दिन लगेंगे।
अगली सूचना तक पर्यटन विभाग नाथुला और त्सोंगमो झील जाने के लिए अनुमति पत्र जारी नहीं करेगा। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे हालात की ताजा जानकारी हासिल करते रहें और सावधानी बरतें।
अधिकारी ने बताया कि प्रशासन मौसम और सड़क की स्थिति पर निगरानी रखे हुए है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)