भोपाल, 1 जनवरी : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने सोमवार को कहा कि पिछली सरकार की कोई भी योजना बंद नहीं की जायेगी. वह खरगोन में कुल 182 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्यों के लोकार्पण और नई परियोजनाओं की आधारशिला रखने के लिए आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, "राज्य में चल रही सभी जन कल्याण और विकास योजनाएं एवं कार्यक्रम जारी रहेंगे. कोई भी योजना बंद नहीं की जाएगी." उन्होंने कहा कि इनके लिए आवश्यक धन की व्यवस्था की जाएगी.
इससे पहले, जब विपक्षी कांग्रेस ने शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली पिछली भाजपा सरकार की लाडली बहना योजना को जारी रखने के संबंध में सवाल किया था तब उन्होंने विधानसभा में आश्वासन दिया था कि सभी योजनाएं जारी रहेंगी. यादव ने खरगोन में एक रोड शो किया और बाद में जिला कलेक्टरेट में इंदौर संभाग के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों के साथ-साथ कानून व्यवस्था की स्थिति पर समीक्षा बैठकों की अध्यक्षता की. यह भी पढ़ें : Professor Ved Prakash Nanda Passes Away: पद्म भूषण से सम्मानित प्रोफेसर वेद प्रकाश नंदा का निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में मंडलों और जिलों की सीमाओं का आवश्यकतानुसार पुनर्निर्धारण किया जाना चाहिए, जिसके लिए एक समिति गठित की जाएगी और एक अध्ययन कराया जाएगा. विज्ञप्ति में उनके हवाले से कहा गया है कि यह काम पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इंदौर संभाग से शुरू होगा.