देश की खबरें | तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामले 3,000 से नीचे
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चेन्नई, 24 अक्टूबर तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के शनिवार को 2,886 नये मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही राज्य में अब तक सामने आए कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 7,06,136 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस अवधि में 35 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हुई है जिन्हें मिलाकर राज्य में अब तक इस महामारी से 10,893 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़े | Punjab Rape Case: पंजाब में रेप की घटना पर राहुल गांधी का BJP पर पलटवार, कहा- हाथरस का जिक्र कर कही ये बात.

उल्लेखनीय है कि राज्य में कुछ दिनों से संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आती दिख रही है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और शनिवार को विभिन्न स्वास्थ्य देखभाल केन्द्रों से 4,024 लोगों को छुट्टी दी गई। इसके साथ ही राज्य में अब तक 6,63,456 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

यह भी पढ़े | राजस्थान में पिछले 24 घंटों में 1,852 नए केस, 12 की मौत: 24 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 31,787 रही। वहीं, पिछले 24 घंटे में 80,237 नमूनों की जांच की गई।

विभाग के मुताबिक अब तक राज्य में कुल 94,36,817 नमूनों की जांच की गई है।

तमिलनाडु में अब तक सामने आए कुल 7.06 लाख मामलों में अकेले राजधानी चेन्नई के 1,94,901 मामले शामिल हैं जिनमें से 779 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि शनिवार को हुई।

बुलेटिन के मुताबिक कोयंबटूर में 287, चेंगलपेट में 169, तिरुवल्लुर में 165, सेलम में 148, कांचीपुरम में 140 और तिरुपुर में 101 नये मामले सामने आए हैं।

विभाग ने बताया कि अरियालुर जिले में सबसे कम केवल तीन और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

बुलेटिन के मुताबिक जिन 35 लोगों की शनिवार को मौत हुई, उनमें से पांच अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)