रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दार्जिलिंग में सुकना सैन्य शिविर के 33 कोर के सैनिकों से मुलाकात की है.
Defence Minister Rajnath Singh interacted with the troops at 33 Corps of Sukna Military Camp in Darjeeling, today. He is on a two-day visit to the forward areas of West Bengal and Sikkim: A Bharat Bhushan Babu, Principal Spokesperson, Ministry of Defence pic.twitter.com/5svjjFwcl6— ANI (@ANI) October 24, 2020
अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. एक बड़े ऑपरेशन के दौरान अल कायदा का मास्टरमाइंड मोहसेन अलमिस्री मारा गया.
Al-Qaeda mastermind Mohsen Almisri killed in Afghan forces operation in Andar district of Ghazni province: Afghanistan's TOLOnews— ANI (@ANI) October 24, 2020
उत्तराखंड में 2 नवंबर से 10वीं और 12वीं की कक्षा की पढ़ाई शुरू होगी. जिसको लेकर सरकार की तरफ से दिशा- निर्देश जारी हुआ है.
Uttarakhand government issues SOPs, ahead of the resumption of studies for Class 10 and 12 in residential schools of the state, from 2nd November 2020. #COVID19 pic.twitter.com/Uuz5hI6PCi— ANI (@ANI) October 24, 2020
राजस्थान में 31 अक्टूबर से शुरू होगा विशेष सत्र
A special session of Rajasthan legislative assembly to be held from 31st October.— ANI (@ANI) October 24, 2020
आईपीएल मैच में पंजाब की टीम ने हैदराबाद को 127 रनों का लक्ष्य दिया
#KingsXIPunjab score 126/7 in their 20 overs against #SunRisersHyderabad, at Dubai International Cricket Stadium. (Nicholas Pooran 32*, KL Rahul 27)
(Pic Source: Indian Premier League Twitter)#IPL pic.twitter.com/hfriVE5ads— ANI (@ANI) October 24, 2020
छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने कहा दिल्ली में राहुल गाँधी से मुलाकात कर मैंने उन्हें 1 नवंबर को होने वाले छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस का निमंत्रण दिया, जो वर्चुअली होगा. इसके लिए उन्होंने अपनी सहमति दी है.
कोरोना के उत्तराखंड में आज 359 नए केस पाए गये. वहीं इस महामारी से 451 मरीज ठीक हुए है.
Uttarakhand reports 359 new #COVID19 cases today, 451 patients cured. Total cases in the State rise to 60,155 including 54,169 recoveries and 984 deaths: State Control Room pic.twitter.com/RFse6t4Tmj— ANI (@ANI) October 24, 2020
बिहार में जनता दल राष्ट्रवादी पार्टी के प्रत्याशी नारायण सिंह पर गोली से हमला हुआ है. घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
Bihar: Janta Dal Rashtrawadi Party's candidate for #BiharElections, Narayan Singh shot at in Hathsar village of Sheohar district. He has been admitted to a hospital. One person arrested. More details awaited.— ANI (@ANI) October 24, 2020
कोरोना के मुंबई में शनिवार को 1257 नए केस पाए गए. वहीं इस महामारी से 50 की मौत हुई है.
Mumbai reports 1257 new #COVID19 cases, 898 recoveries and 50 deaths. Total cases here rise to 2,50,061, including 2,19152 recoveries and 10,016 deaths. Active cases stand at 19,554: Municipal Corporation Greater Mumbai pic.twitter.com/wYLe1roa2O— ANI (@ANI) October 24, 2020
राजस्थान में पिछले 24 घंटों में 1,852 नए केस पाए गए. वहीं इस महामारी से 12 की मौत हुई हैं.
Rajasthan detects 1,852 new #COVID19 cases and 12 deaths in the last 24 hours.Total positive cases in the state stand at 1,84,422 including 1,826 deaths, 1,65,496 recoveries and 17,100 active cases: State Health Department pic.twitter.com/bTK344Yz2O— ANI (@ANI) October 24, 2020
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज को गुजरात को बड़ी सौगात देने वाले है. शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये राज्य में तीन प्रमुख परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इसमें गुजरात के किसानों के लिए 'किसान सूर्योदय योजना' भी शामिल है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री यू.एन. मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर के साथ जुड़े पीडियाट्रिक हार्ट हॉस्पिटल का भी उद्घाटन करेंगे. वह इस अवसर पर गिरनार में एक रोपवे परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे.
बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार यानि दशहरा के अवसर पर चीन सीमा से सटे नाथूला दर्रे पर सैनिकों के साथ शस्त्र-पूजा करेंगे. इस दौरान थलसेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे भी उनके साथ होंगे. रक्षा मंत्री नाथूला दर्रे के करीब ही सैनिकों से मुलाकात कर उन्हें संबोधन भी करेंगे.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
कोरोना महामारी थमनें का नाम नहीं ले रही हैं, विश्वभर में अबतक 4.25 करोड़ से अधिक लोग इस वैश्विक महामारी की चपेट में आ चुके हैं और इसके कारण लगभग 11.48 लाख से ज्यादा संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है. वहीं 3.14 करोड़ के तक़रीबन लोगो ने इस महामारी को मात दे दी है.
दुनियाभर में अभी भी 98.96 लाख एक्टिव केस है. कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका सबसे आगे है, जबकि भारत दुसरे नंबर पर आता है, देश में 78 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हैं और यहां पिछले 24 घंटे में 54 हजार से अधिक मामले बढ़े हैं.