Punjab Minor Rape Case: पंजाब में बच्ची से रेप के मामले में राहुल गांधी ने BJP को दिया जवाब, हाथरस कांड का जिक्र कर कही ये बात
राहुल गांधी (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली:  भारतीय जनता पार्केंटी के नेताओं में केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, प्रकाश जावडेकर और डॉ. हर्ष वर्धन ने राहुल गांधी, और प्रियंका गांधी (Rahul Gandhi) पर हाथरस (Hathras) की तरह ही राजस्थान और पंजाब में दुष्कर्म पीड़िता के परिवार से मिलने नहीं जाने पर सवाल उठाया था. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार  को राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि 'कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को राजनीतिक रैलियों की बजाय पीड़ित परिवार से मुलाकात करनी चाहिए.ले किन वे राजनीति फायदे के लिए उत्तर प्रदेश के हाथरस जायेगें. लेकिन इन स्थनों पर नहीं जाएंगे. जिसका राहुल गांधी ने बीजेपी के नेताओं को जवाब दिया है.

राहुल गांधी शनिवार को हैशटैग हाथरस के साथ एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की तरह पंजाब (Punjab) और राजस्थान (Rajasthan) में इस घटना को दबाया नहीं गया. किसी को रोका नहीं गया. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है तो मैं न्याय के लिए वहां लड़ने जाउंगा. यह भी पढ़े: कठुआ रेप-मर्डर केस: दोषियों की सजा बढ़ाने की मांग, बच्ची के पिता ने पंजाब HC का खटखटाया दरवाजा

बता दें कि कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित लड़की के साथ हुए गैंगरेप के बाद उसके मौत के बाद राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी पीड़िता परिवार से मिलने के लिए गए थे. जिन्हें बीच में रोक लिया गया. जिसको लेकर काफी बवाल हुआ. जिसके कुछ समय बात योगी सरकार ने राहुल गांधी के साथ ही उनकी बहन प्रियंका गांधी समेत पांच लोगों को पीड़ित परिवार से मिलने जाने की इजाजत दी गई और वे पीड़ित परिवार के घर जाकर मुलाकात किये थे. जिसके बाद राहुल गांधी ने कहा था पीड़िता परिवार को जब तक न्याय नहीं मिल जता है. तब तक न्याय के लिए लड़ते रहेंगे.