कोहिमा: भारत में एक बार कोरोना वायरस (Coronavirus Cases) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश के कई राज्यों में संक्रमितों की तादात में लगातार इजाफा हो रहा है, जबकि कई राज्यों में कोरोना की रफ्तार में कमी देखने को मिल रही है. इस बीच नागालैंड सरकार (Nagaland Government) ने बड़ा फैसला किया है. नगालैंड सरकार ने राज्य में कोविड-19 (COVID-19) स्थिति में सुधार के बाद पहली से पांचवीं कक्षाओं के स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति देने का फैसला किया है. वरिष्ठ मंत्री नेइबा क्रोनू ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. यह भी पढ़ें: Maharashtra: कोरोना के कहर के बीच शादी समारोह में शामिल हुए 700 लोग, आयोजकों पर केस दर्ज
हालांकि, प्राथमिक स्कूल के छात्रों के लिए कक्षाएं किस तारीख से शुरू होंगी, यह अभी तय नहीं किया गया है. मंत्री ने कहा कि प्रशासन ने सिनेमाघरों, प्रदर्शनियों, जिम, सिनेमाघरों, खेल परिसरों और अन्य सार्वजनिक स्थानों को फिर से खोलने की मंजूरी दे दी है. यह भी पढ़ें: COVID-19: महाराष्ट्र, केरल और अन्य राज्यों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने पर दिल्ली सरकार हुई अलर्ट, आंकड़ों से समझिए हालात
योजना एवं समन्वय मंत्री क्रोनू ने ‘पीटीआई-’ को बताया कि कोविड-19 पर बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें पहली से पांचवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए प्राथमिक स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दी गई.