ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना संक्रमण (COVID-19) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना वायरस की नई लहर से महाराष्ट्र तक का बुरा हाल होता दिख रहा है. एक बार फिर से महाराष्ट्र कोरोना की रडार पर है और यहां मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मुंबई सहित पूरे राज्य में कोरोना की रफ्तार तेज होती जा रही है. महाराष्ट्र में यह आंकड़ा 14 हजार पार कर गया. कई इलाकों में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है. कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन लोगों की लापरवाही में किसी तरह की कमी आती नहीं दिख रही है.
ताजा मामला ठाणे का है. कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लागू प्रतिबंधों के बीच ठाणे के कल्याण में एक विवाह में करीब 700 लोग शामिल हुए जिसके बाद पुलिस ने आयोजकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. निकाय प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी.
कल्याण डोंबिवली नगर निगम (केडीएमसी) ने बृहस्पतिवार को एक बयान में बताया कि यह कार्यक्रम 10 मार्च को हुआ था. बयान में कहा गया '' कल्याण (पूर्वी) में एक शादी समारोह में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की सूचना पर निकाय अधिकारी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने वहां 700 लोगों को पाया.''
एक अधिकारी ने कहा कि राज्य के दिशानिर्देशों के अनुसार शादी में केवल 50 लोगों के शामिल होने की इजाजत है. बयान में कहा गया है निकाय अधिकारियों ने समारोह में कोविड-19 दिशा-निर्देशों का उल्लंघन भी पाया. विवाह में शामिल लोग मास्क लगाने और शारीरिक दूरी जैसे नियमों का पालन नहीं कर रहे थे.
बयान के अनुसार आयोजकों राजेश महात्रे और महेश राउत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
निकाय ने यह भी बताया कि पिछले 10 दिनों में कोरोना वायरस नियमों के उल्लंघन पर 1131 लोगों से 5,64,900 रुपये का जुर्माना वसूला गया.
(इनपुट भाषा)