इंदौर (मध्यप्रदेश), 15 अक्टूबर धन लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक लाख तक सदस्य बनाने की कथित पेशकश पर इंदौर में मंगलवार रात एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी और मानहानि के आरोपों में प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
यह प्राथमिकी ऐसे वक्त दर्ज की गई, जब सत्तारूढ़ भाजपा का देश भर में सदस्यता अभियान जारी है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह प्राथमिकी भाजपा के विधि प्रकोष्ठ की शहर इकाई के संयोजक निमेष पाठक की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की संबद्ध धाराओं के तहत धोखाधड़ी और मानहानि के आरोपों में दर्ज की गई।
पाठक ने शिकायत में आरोप लगाया कि एक व्यक्ति ने उन्हें फोन करके खुद को भाजपा का कार्यकर्ता बताया और दावा किया कि वह प्रति सदस्य पांच रुपये के हिसाब से शुल्क लेकर भाजपा के एक लाख सदस्य तक बना सकता है।
शिकायत के मुताबिक, इस व्यक्ति ने पाठक को कथित झांसा दिया कि उसके पास सरकारी योजनाओं के हितग्राहियों और उनके क्षेत्र के निवासियों का ब्यौरा है।
शिकायत में आरोप लगाया गया कि आरोपी ने भाजपा की छवि को गंभीर क्षति पहुंचाने की साजिश के तहत धोखाधड़ी का प्रयास किया।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने ‘पीटीआई-’ को बताया कि शिकायतकर्ता को जिस मोबाइल नम्बर से कॉल किया गया था, उसके धारक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)