खरगोन (मप्र), 23 नवंबर : मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के करही थानाक्षेत्र में सोमवार को विद्यालय जा रही छात्राओं को तेज गति से आ रहे वाहन ने कुचल दिया, जिससे 14 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई और चार अन्य छात्राएं घायल हो गईं.
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि करही थाना क्षेत्र के बरलाय में आज सुबह शासकीय माध्यमिक विद्यालय जा रही छात्राओं को पीछे से तेज गति से आ रहे लोडिंग वाहन ने कुचल दिया, जिससे पांच छात्राएं घायल हो गईं. यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: निर्मला सीतारमण ने जम्मू-कश्मीर में 165 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया
उन्होंने कहा कि घायल छात्राओं को बड़वाह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से शीला की हालत गंभीर होने से उसे इंदौर रेफर किया गया. इंदौर ले जाने के दौरान बलवाड़ा के समीप छात्रा की मृत्यु हो गई.