नयी दिल्ली, 10 सितम्बर. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि मानसून के राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अधिक समय तक रहने और अक्टूबर के ‘‘शुरुआती दिनों’’ से ही वापसी की उम्मीद है. मानसून सामान्य समय से दो दिन पहले 25 जून को दिल्ली पहुंच गया था.
आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘विस्तारित रेंज के पूर्वानुमान के अनुसार, मानसून की बारिश सितंबर के अंत तक जारी रहेगी। इसकी वापसी अक्टूबर के शुरुआती दिनों में होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इस साल की शुरुआत में दिल्ली से मानसून की वापसी की तारीख को संशोधित करके 21 सितंबर से 25 सितंबर किया था. यह भी पढ़े | परेश रावल बने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के नए अध्यक्ष: 10 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘आईएमडी ने पिछले 20-25 वर्षों में रुख को ध्यान में रखते हुए वापसी की तारीख को संशोधित किया. उन्होंने कहा कि 15 सितम्बर से उत्तरपश्चिम भारत में हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा संभव है। तब तक दिल्ली में मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा. उन्होंने कहा कि लंबे मानसून मौसम के कारण शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक भी ‘‘संतोषजनक और मध्यम’’ श्रेणियों में बना रहेगा.
उन्होंने कहा कि सितम्बर में अभी तक राष्ट्रीय राजधानी में सिर्फ 20.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है जबकि सामान्य वर्षा 62.6 मिलीमीटर है। इस हिसाब से 67 प्रतिशत कम वर्षा हुई है. एक जून को मानसून का मौसम शुरू होने के बाद से दिल्ली में कुल मिलाकर 576.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है जबकि सामान्य वर्षा 586.4 मिलीमीटर है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)