झारखंड में कोरोना वायरस के 1,152 नए केस सामने आए. इस दौरान 2 मरीजों की मौत हुई. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 58,079 हो गई है. जिनमें 42,115 मरीज ठीक हो चुके है. 517 लोगों की मौत हो चुकी है और 15,447 सक्रिय मामले शामिल हैं.
Jharkhand reported 1,152 new COVID-19 cases, 1,244 recoveries and 2 deaths today, taking total cases to 58,079 including 42,115 recoveries, 517 deaths and 15,447 active cases: State Health Department pic.twitter.com/36Diz9KESB— ANI (@ANI) September 10, 2020
जम्मू और कश्मीर: पाकिस्तान ने पुंछ जिले के कृष्णाघाटी सेक्टर में आज रात लगभग 10 बजे संघर्ष विराम उल्लंघन शुरू किया. भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है.
Jammu & Kashmir: Pakistan initiated ceasefire violation in Krishna Ghati Sector of Poonch district at about 10 pm today. Indian Army is retaliating.— ANI (@ANI) September 10, 2020
मध्य प्रदेश में आज कोरोना के 2,187 नए केस सामने आए और 21 की मौत हुई. राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 81,379 हो गया है.
Madhya Pradesh reports 2,187 new #COVID19 cases and 21 deaths today. Total cases now at 81,379 including 1,661 deaths and 18,433 active cases: State Health department pic.twitter.com/r01q998IuJ— ANI (@ANI) September 10, 2020
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 23,446 नए केस सामने आए. इस दौरान 448 लोगों की मौत हुई. 4,253 मरीजों को छुट्टी दी गई. राज्य में कुल मामले बढ़कर 9,90,795 हो गए, जिनमें 28,282 मौतें और 7,00,715 मरीज डिस्चार्ज हुए. सक्रिय मामले 2,61,432 हैं: सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग
23,446 new #COVID19 cases and 448 deaths reported in Maharashtra today; 14,253 patients discharged. The total cases in the state rise to 9,90,795, including 28,282 deaths and 7,00,715 patients discharged. Active cases 2,61,432: Public Health Department, Maharashtra pic.twitter.com/ksd7KDE50x— ANI (@ANI) September 10, 2020
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा, श्री कमलनाथ ने फसल बीमा योजना के एक भी पैसे का वितरण नहीं किया. वर्तमान मुख्यमंत्री ने जैसे ही सरकार में पद ग्रहण किया इस योजना के तहत 15 लाख किसानों के खातों में 2,990 करोड़ रुपये जारी किए.
Mr Kamal Nath did not disburse a single penny of the Fasal Bima Yojana. The current Chief Minister released Rs 2,990 crores to the accounts of 15 lakh farmers under this scheme as soon as he assumed office in the govt: Jyotiraditya Scindia, BJP https://t.co/HA91mmaLiP— ANI (@ANI) September 10, 2020
कंगना रनौत की मां आशा रनौत ने कहा, "महाराष्ट्र सरकार ने जो काम किया वो बहुत निंदनीय है मैं उसका कड़े शब्दों में विरोध करती हूं. मुझे इस बात की खुशी है कि पूरा भारतवर्ष मेरी बेटी के साथ है. मुझे अपनी बेटी पर गर्व है कि वो हमेशा सच्चाई के साथ रही है और आगे भी रहेगी."
I thank Amit Shah for providing her security, had she not been given security, nobody knows what would have happened to her: Asha Ranaut, mother of actor #KanganaRanaut https://t.co/tsheQQnLVY— ANI (@ANI) September 10, 2020
उत्तराखंड में कोरोना के 1,015 नए मामले दर्ज किए गए. राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 28,226 हो गई है, जिसमें 377 मौतें शामिल हैं, राज्य में अब तक 18,783 मरीज ठीक हो चुके हैं. उत्तराखंड राज्य नियंत्रण कक्ष
Uttarakhand records 1,015 #COVID19 cases, taking the total tally of the state to 28,226, including 377 deaths and 18,783 recoveries: Uttarakhand State Control Room pic.twitter.com/FqCYTe7BR7— ANI (@ANI) September 10, 2020
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4308 नए केस सामने आए, 28 की मौत हुई. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 2,05,482 हो गई है, जिनमें 4,666 की मौत हो चुकी है और 1,75,400 मरीज ठीक होह चुके हैं. सक्रिय मामलों की संख्या 25,416 है.
Delhi reports 4308 new #COVID19 cases and 28 deaths in last 24 hours; 2637 recovered/discharged/migrated. Total cases in the national capital rise to 2,05,482 including 4,666 deaths and 1,75,400 recovered/discharged/migrated. Active cases 25,416: Government of Delhi pic.twitter.com/PrlMBIegjF— ANI (@ANI) September 10, 2020
आंध्र प्रदेश में आज 10,175 नए COVID-19 सकारात्मक मामले और 68 मौतें हुईं, राज्य में 97,338 सक्रिय मामले हैं, 4,35,647 मरीज रिकवर हो चुके हैं.
केरल में आज कोरोना के 3,349 नए पॉजिटिव केस सामने आए. राज्य में 26,229 पर सक्रिय मामले हैं, राज्य में अब तक 72,578 मरीज ठीक हो चुके हैं: केरल सरकार.
Kerala reports 3,349 new #COVID19 positive cases today. Active cases now at 26,229; also 72,578 patients have recovered so far in the State: Kerala Government pic.twitter.com/uQnlyHuf6K— ANI (@ANI) September 10, 2020
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 8 सितंबर को पूछताछ के बाद रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद उनकों 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया और इसके साथ ही उनकी बेल एप्लीकेशन को भी खारिज कर दिया. आज रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक की जमानत याचिका पर सुनवाई की जाएगी.
भारतीय वायु सेना आज अंबाला वायुसैनिक अड्डे में विधिवत रूप से राफेल विमानों को अपने बेड़े में शामिल करेगी. ये विमान वायु सेना के 17 वें स्क्वाड्रन, गोल्डन एरो का हिस्सा होंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगें.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
देश और दुनिया में कोरोना महामारी थमनें का नाम नहीं ले रहा है. अमेरिका, भारत और ब्राजील में इस वैश्विक महामारी ने कोहराम मचा रखा है. भारत में कोरोना के मामले और मौत की संख्या बढ़ती जा रही है, बीते दिन संक्रमण के 89,706 नए मामले सामने आए थे. गौरतलब है कि दुनिया के 54 फीसदी (1.52 करोड़) मामले अमेरिका आए हैं. कोरोना से दुनिया के 44 फीसदी यानि की 3.99 लाख लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 54 फीसदी यानि की लगभग 1 करोड़ मरीज ठीक भी हुए हैं.
भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मध्य प्रदेश, गुजरात, रायलसीमा और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में छिटपुट स्थानों पर अगले 12 घंटों के दौरान गरज चमक के साथ मध्यम तीव्रता की बारिश होने की संभावना है. वहीं पूर्वानुमान के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में अगले कुछ दिनों में बारिश होने की संभावना नहीं है जिसके कारण शहर का अधिकतम तापमान बढ़ने की उम्मीद है.