नयी दिल्ली, 17 दिसंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष एवं सांसद वी डी शर्मा ने मंगलवार को कहा कि मोदी सरकार विद्यार्थियों को भारत के गौरवशाली इतिहास के बारे में शिक्षित करने के लिए हर आवश्यक कदम उठाएगी।
शर्मा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसके शासनकाल में उसकी 'तुष्टिकरण की राजनीति' देश की शिक्षा नीति को प्रभावित कर रही थी।
भाजपा नेता ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा 2020 में पेश की गई नयी शिक्षा नीति (एनईपी) भारत को ज्ञान आधारित समाज बनने में मदद करेगी, जिसका ध्यान स्कूल और कॉलेज की शिक्षा को समावेशी, सुलभ और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने पर होगा।
विपक्ष के इस आरोप के बारे में पूछे जाने पर कि सरकार के तहत शिक्षा पाठ्यक्रम में बदलाव किया गया है ताकि जवाहरलाल नेहरू जैसे नेताओं के बारे में जानकारी कम की जाए या हटा दी जाए? शर्मा ने कहा कि विशेषज्ञ निकाय समकालीन आवश्यकताओं के आधार पर निर्णय लेते हैं कि छात्रों को क्या पढ़ना चाहिए।
उन्होंने कहा कि लोगों को देश के गौरवशाली इतिहास के बारे में बताया जाना चाहिए और इसके लिए कदम उठाए जा रहे हैं।
भाजपा सांसद ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने वामपंथियों के साथ मिलकर अपनी तुष्टिकरण की राजनीति को किताबों के पाठ्यक्रम को प्रभावित करने दिया।
उन्होंने कहा कि एनईपी ने शिक्षा को रोजगार से जोड़ा है और विद्यार्थियों को कौशल प्रदान किया है, साथ ही शिक्षकों के ज्ञान को निरंतर उन्नत करने पर भी ध्यान केंद्रित किया है।
शर्मा ने कहा कि 2015 में देश में मान्यता प्राप्त कॉलेजों की संख्या 6,241 थी, जो 2024 में बढ़कर 9,807 हो जाएंगे जबकि मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों की संख्या में 120 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)