मोदी सरकार ने 2047 तक विकसित भारत बनाने का मसौदा तैयार किया: मनसुख मांडविया
Mansukh Mandaviya (img : tw)

नयी दिल्ली, 15 फरवरी : केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को कहा कि मोदी सरकार ने 2047 तक भारत को विकसित बनाने के लिए मसौदा तैयार किया है. उन्होंने साथ ही पिछली सरकारों पर बुनियादी ढांचे के विकास पर उचित ध्यान नहीं देने का आरोप भी लगाया. मांडविया ने टाइम्स समूह के 'ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट' (जीबीएस) के 9वें संस्करण में कहा कि आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के कई अवसर आए और चले गए, लेकिन देश सही समय पर तैयार नहीं था.

श्रम एवं रोजगार तथा युवा मामले एवं खेल मंत्रालय का प्रभार संभाल रहे मंत्री ने बुनियादी ढांचे के लिए स्पष्ट मसौदे की कमी का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 2047 तक भारत को विकसित बनाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए मसौदा तैयार किया है. उन्होंने कहा, ''भारत की आर्थिक वृद्धि की जडें हमारी विरासत में होनी चाहिए और इसमें नवाचार को भी शामिल करना चाहिए. सिंधु घाटी के व्यापारियों से लेकर आचार्य चाणक्य तक, हमारे पूर्वजों ने आत्मनिर्भरता और उद्यमिता की नींव रखी और वे सबक आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं.'' यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Municipal Elections: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की जीत ऐतिहासिक; CM विष्णुदेव साय

मांडविया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमने 'स्टार्टअप इंडिया' और 'मेक इन इंडिया' जैसी पहलों के जरिए इस भावना को फिर से जगाया है. उन्होंने कहा कि एक दशक पहले भारत में सिर्फ चार यूनिकॉर्न थे, आज हमारे पास 118 यूनिकॉर्न हैं. इससे साबित होता है कि प्रतिभा और नवाचार को बढ़ावा देने से हमारी अर्थव्यवस्था बदल सकती है. उन्होंने परंपरा को आधुनिक प्रगति के साथ जोड़ने के महत्व पर भी जोर दिया.