Chhattisgarh Municipal Elections: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की जीत ऐतिहासिक; CM विष्णुदेव साय
Vishnu Deo Sai- Photo Credits Twitter

रायपुर, 15 फरवरी : छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनावों में पार्टी को मिली बड़ी बढ़त के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश की जनता का आभार जताया. सीएम ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर लोगों के विश्वास का नतीजा बताया. उनके मुताबिक जनता ने सरकार की नीतियों पर मुहर लगाई है.

सीएम साय ने कहा कि आज का दिन छत्तीसगढ़ के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा. जनता ने देश के पीएम मोदी की गारंटी पर भरोसा जताया है. इस जीत के लिए मैं छत्तीसगढ़ के मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं. सबने अटल विश्वास पत्र पर भरोसा जताया. मुख्यमंत्री होने के नाते वादा करता हूं कि जो भी वादा अटल विश्वास पत्र में किया है, वह पूरा होगा. हम लोगों को ठगने के लिए नहीं बल्कि वादा पूरा करने के लिए आए हैं. यह भी पढ़ें : अशांति, हिंसा को रोकने के लिए सपा के व्यापार सभा के प्रमुख को गिरफ्तार किया: लखनऊ पुलिस

साय ने पिछले चुनाव के नतीजों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि तब कांग्रेस ने लोकतंत्र की हत्या की थी. महापौर और अध्यक्ष चुनाव को प्रत्यक्ष नहीं कराया था, लेकिन इस बार हमने जनता को उनका हक दिया और लोकतंत्र की जीत हुई.

सीएम ने आगे कहा कि रायपुर में पिछले बार के कांग्रेस से जीते महापौर इस बार पार्षद का चुनाव भी नहीं जीत पाए. आगे कहा, 10 नगर निगम के चुनाव हुए, जिसमें हमें जीत मिली. सभी ने अच्छे अंतर से जीत दर्ज की है. 49 नगर पालिका में से 33 पर भाजपा ने जीत दर्ज की है, वहीं 114 नगर पंचायत में 84 में हम जीत चुके हैं और परिणाम डिक्लेयर होते-होते तस्वीर और खूबसूरत होगी.

बता दें कि रायपुर से महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे 1 लाख से भी ज्यादा मतों से जीत गई हैं. वो अब तक नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभाल रही थीं. तीन बार की पार्षद रहीं हैं. वहीं, कोरबा नगर निगम चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शानदार प्रदर्शन किया है. भाजपा की महापौर प्रत्याशी संजू देवी राजपूत की जीत पक्की मानी जा रही है. वहीं, पार्षद पद पर भी भाजपा को बड़ी सफलता मिली है, जहां पार्टी के 52 पार्षदों ने जीत दर्ज की है.