Car Accident: कार हादसे में दो मॉडल सहित 3 की मौत, सबूत मिटाने के आरोप में होटल मालिक और कर्मचारी गिरफ्तार
Road Accident (Photo Credits : Wikimedia Commons)

कोच्चि: एक नवंबर को एक कार दुर्घटना (Car Accident) में दो मॉडल सहित तीन लोगों की मौत (Model Death) की जांच कर रही पुलिस ने बुधवार को यहां एक होटल के मालिक और पांच कर्मचारियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि फोर्ट कोच्चि में ‘‘नंबर 18 होटल" के मालिक रॉय जे वयालत और होटल के पांच कर्मचारियों को जांच के संबंध में वांछित महत्वपूर्ण डिजिटल सबूत मिटाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इन सभी को कल और आज पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार किया गया.

बता दें कि हादसे में दो मॉडल सहित तीन लोगों की मौत हो गयी थी जिनमें मिस साउथ इंडिया अंसी कबीर और मिस केरल 2019 की उपविजेता अंजना शाजन शामिल थीं. पीड़ित कार दुर्घटना से पहले होटल में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ धारा 201 (अपराध के सबूतों को गायब करना या गलत जानकारी देना) के तहत आरोप लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि कथित रूप से रॉय के निर्देश पर होटल के कर्मचारियों ने संबंधित क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य डिजिटल सबूतों को नष्ट कर दिया. यह भी पढ़ें: Punjab Shocker: मोहाली के डेरा बस्सी में नाबालिग लड़की से बलात्कार; केस दर्ज

इससे पहले दिन में केरल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वी डी सतीसन ने सरकार से आग्रह किया कि कार दुर्घटना की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया जाए. उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मामले की जांच कर रही स्थानीय पुलिस किसी को बचाने की कोशिश कर रही है."

सतीसन ने कोझिकोड में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्हें कुछ जानकारी मिली है कि कोच्चि में हुई कार दुर्घटना पर रहस्य का पर्दा पड़ा है. उन्होंने कहा, "घटना की जांच के लिए एक विशेष जांच दल नियुक्त किया जाना चाहिए.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)