Meerut Shocker: मेरठ में युवती से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के आरोप में मौलाना गिरफ्तार

मेरठ (उप्र), 16 मई : मेरठ जिले में लोहियानगर थाने की पुलिस ने एक मौलाना को कॉलेज छात्रा से दुष्कर्म करने और उसे धमकाने, ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

लोहियानगर के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) योगेश चन्द्र ने शुक्रवार को ‘पीटीआई-’ को बताया कि मोबीनगर निवासी आरोपी मौलाना अहमद हुसैन को 21 वर्षीय छात्रा की शिकायत पर पकड़ा गया है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि मौलाना ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर पहले उससे दोस्ती की और फिर शारीरिक संबंध बनाए. यह भी पढ़ें : Gaya City Name Changed: बिहार सरकार का बड़ा फैसला, गया शहर का नाम बदलकर ‘गयाजी’ किया

छात्रा ने आरोप लगाया कि वह दो वर्षों तक मौलाना की धमकियों और दबाव में रही. इस दौरान आरोपी ने उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे लगातार ब्लैकमेल किया.