चाईबासा, 10 जनवरी: झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में माओवादियों ने मुखबिर होने के संदेह में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि इचापिडी गांव के समीप मंगलवार देर रात को माओवादियों ने नेल्सन भेंगरा नामक एक व्यक्ति को मुखबिरी के संदेह में मार डाला. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि भेंगरा का प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के साथ संबंध था और माओवादी पहले उसके घर आते-जाते थे.
उन्होंने बताया कि एक पुलिस दल को घटना की जांच के लिए बुधवार को मौके पर भेजा गया. उन्होंने बताया कि इस घटना के ब्योरे की प्रतीक्षा है. पुलिस का कहना है कि माओवादियों ने पर्चे छोड़कर इस घटना की जिम्मेदारी ली है. भेंगरा के परिवार के सदस्यों ने दावा किया है कि उसने माओवादियों के साथ नाता तोड़ लिया था और वह एक निर्माण स्थल पर रात्रि प्रहरी का काम कर रहा था.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)