चंडीगढ़, 15 सितंबर पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने रविवार को कहा कि पुलिस ने सेना से भागे एक व्यक्ति के पास से 12 किलोग्राम से अधिक हेरोइन जब्त करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।
यादव ने कहा कि अमृतपाल सिंह उर्फ फौजी पाकिस्तान से संबद्ध हेरोइन तस्करी रैकेट का एक बड़ा सदस्य है।
तरनतारन के कासेल गांव का निवासी फौजी अगस्त 2024 से फरार था, जब 33 किलोग्राम हेरोइन की बरामदगी के बाद उसके साथी सरताज को जम्मू बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया था।
यादव ने कहा कि इस गिरोह का जाल अन्य देशों में फैला है और इसकी अगुवाई तरनतारन के मियांपुर गांव का अमृतपाल सिंह बाथ कर रहा है जो फिलहाल दुबई से इस गिरोह को संचालित कर रहा है।
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि विश्वसनीय खुफिया सूचना पर पंजाब पुलिस की ‘काउंटर इंटेलीजेंस (जालंधर)’ ने जालंधर के कांगलीवाल गांव में नहर के पुल पर एक विशेष नाका लगाया और 200 ग्राम हेरोइन जब्त कर फौजी को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने कहा कि आरोपी की निशानदेही तथा और जांच करने पर तरनतारन से जोधपुर जाने वाली सड़क (लिंक रोड) पर एक स्थान से 12.4 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई।
सहायक महानिरीक्षक (काउंटर इंटेलिजेंस) नवजोत सिंह महल ने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि उसने और उसके सहयोगी ने पिछले महीने अखनूर सेक्टर से 50 किलोग्राम हेरोइन खरीदी थी, जिसमें से 33 किलोग्राम हेरोइन उसके सहयोगी सरताज के पास थी लेकिन उसे जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि अपने साथी की गिरफ्तारी के बाद फौजी ने बाकी हेरोइन को एक सुनसान स्थान पर छिपा दिया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)