Maharashtra: कांग्रेस ने किसानों के मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन किया, शिवाजी की प्रतिमा के पास रखा ज्ञापन
(Photo Credits ANI)

लातूर (महाराष्ट्र), 4 मार्च : कांग्रेस ने किसानों के लिये महाराष्ट्र सरकार की नीतियों के विरोध में लातूर में विरोध प्रदर्शन किया और प्रतीकात्मक रूप से छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के समक्ष अपना ज्ञापन प्रस्तुत किया तथा दावा किया कि प्रशासन किसानों के मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रहा है.

कांग्रेस की स्थानीय इकाई ने सोमवार को लातूर के सांसद डॉ. शिवाजी कलगे के नेतृत्व में यहां छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने किसानों के लिए पूर्ण ऋण माफी, दिन के समय पर्याप्त बिजली आपूर्ति, कृषि उपकरणों पर जीएसटी (माल एवं सेवा कर) हटाने और लातूर में सोयाबीन अनुसंधान केंद्र की स्थापना सहित विभिन्न मांगें उठाईं. यह भी पढ़ें : Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में मौसम में अचानक बदलाव, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का असर

कलगे ने किसानों के मुद्दों को हल करने में सरकार की गंभीरता में कमी का आरोप लगाते हुए निराशा व्यक्त की. कांग्रेस नेताओं ने अपनी मांगों का ज्ञापन प्रशासन को सौंपने के बजाय इन्हें मराठा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के समक्ष प्रतीकात्मक रूप से रखा.