Maharashtra Shocker: कुत्ते को पीट-पीटकर मार डालने के आरोप में पिता-पुत्र के खिलाफ केस दर्ज, वायरल हुआ घटना का वीडियो
महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक कुत्ते को पीट-पीटकर मार डालने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति और उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि उल्हासनगर कस्बे के एक मोहल्ले में बृहस्पतिवार रात कचरा फैलाने को लेकर एक व्यक्ति ने कुत्ते को लाठी से पीटा.
ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक कुत्ते को पीट-पीटकर मार डालने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति और उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि उल्हासनगर कस्बे (Ulhasnagar) के एक मोहल्ले में बृहस्पतिवार रात कचरा फैलाने को लेकर एक व्यक्ति ने कुत्ते को लाठी से पीटा. इसके बाद उसके बेटे ने भी कुत्ते को शनिवार को डंडे से पीटा, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई. अवसाद से उबरने के लिए मादक पदार्थों का सेवन किया: क्रूज मामले में आरोपियों ने एनसीबी से कहा
अधिकारी के मुताबिक, पड़ोसियों ने पिता-पुत्र को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं रुके. कुछ स्थानीय लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर साझा किया. अधिकारी ने बताया कि बाद में कुछ पशु अधिकार कार्यकर्ताओं ने व्यक्ति और उसके बेटे के खिलाफ स्थानीय पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 429 (पशुओं को मारना या अपंग बनाना) के तहत शिकायत दर्ज कराई.
Police have registered a case against a man and his son for allegedly beating a stray dog to death as it littered a locality in Ulhasnagar township in Maharashtra's Thane, an official said
— Press Trust of India (@PTI_News) May 30, 2022
पुलिस अधिकारी के अनुसार, इस मामले में अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.