Madhya Pradesh: उज्जैन में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के आरोप में सात लोग गिरफ्तार
गिरफ्तार/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

उज्जैन/भोपाल, 20 अगस्त: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के एक मोहल्ले में कथित रूप से पाकिस्तान जिंदाबाद सहित राष्ट्रविरोधी नारे लगाने के आरोप में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, राष्ट्रविरोधी नारे लगने की घटना पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. मुख्यमंत्री चौहान ने भोपाल में शुक्रवार को मीडिया से कहा, ‘‘मैं केवल इतना कहना चाहता हूं कि उज्जैन में जो घटना हुई है,उस पर हमने सख्त रुख अपनाया है. लोग गिरफ्तार किये गये. तालिबानी मानसिकता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत का हर नागरिक देशभक्त है, अपवाद छोड़ दें तो. लेकिन जो तालिबानी मानसिकता का समर्थन करेगा या राष्ट्र विरोधी गतिविधि करने का प्रयास करेगा, उसको कुचल दिया जाएगा.’’

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | सिंधिया, खटीक और बघेल मध्य प्रदेश में जनआशीर्वाद यात्रा की शुरुआत करेंगे

इसी बीच, उज्जैन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सत्येंद्र शुक्ला ने शुक्रवार को फोन पर ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘इस सिलसिले में कल देर रात से अब तक हमने सात लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि भादंवि की विभिन्न धाराओं में 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.’’