भोपाल, 28 नवंबर : भोपाल के पिपलानी इलाके में एक ही परिवार के पांच सदस्यों के जहर खा लेने की घटना में मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर चार हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि कर्ज से परेशान संजीव जोशी (47), उसकी मां नंदिनी (67), पत्नी अर्चना (45), बेटियां ग्रिशमा (21) और पूर्वी (16) ने बृहस्पतिवार की रात कथित रूप से जहर से भरी कोल्ड ड्रिंक पी ली थी.
पेशे से मैकेनिक जोशी और परिवार ने व्हाट्सऐप पर इस घटना की ‘लाइव स्ट्रीमिंग’ भी की थी. अधिकारी ने बताया कि जोशी ने जहर का प्रभाव जांचने के लिए पहले अपने कुत्ते को जहर दिया था, जिससे कुत्ता मर गया था. यह भी पढ़ें : COVID-19 Omicron Variants: कोविड-19 का नया स्वरूप ओमीक्रोन- बचने के पांच उपाय , दस कदम तत्काल उठाएं
पिपलानी थाना प्रभारी अजय नायर ने कहा, ‘‘नंदिनी और पूर्वी की शुक्रवार और ग्रिशमा की शनिवार सुबह को अस्पताल में मौत हो गई जबकि संजीत जोशी ने रविवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना में मरने वालों की संख्या चार हो गई. संजीव की पत्नी अर्चना का उपचार अस्पताल में किया जा रहा है.’’