अपने प्रिय बैलों की जोड़ी की मौत के बाद किसान ने किया उनका अंतिम संस्कार, 4 हजार लोगों को मृत्यु भोज भी दिया
बैलों की जोड़ी (Photo Credits: Wikimedia Commons)

शाजापुर (मध्य प्रदेश), 3 फरवरी : जिले के एक किसान ने अपने बैलों की जोड़ी की मौत के बाद उनका अंतिम संस्कार किया और करीब चार हजार लोगों को मृत्यु भोज दिया. किसान जगदीश सिंह सिसोदिया (42) ने कहा कि उन्होंने अपने प्रिय बैलों की जोड़ी की मृत्यु के बाद की रस्मों पर करीब दो लाख रुपए खर्च किए.

इसमें उन्होंने अपने गांव मदाना और आसपास के करीब चार हजार लोगों को भोजन भी कराया. उन्होंने कहा कि राम-श्याम बैलों की जोड़ी जब उनके परिवार में आयी तो वह महज 12 साल के थे. उन्होंने बताया कि राम की मृत्यु करीब दो साल पहले हुई थी जबकि श्याम ने एक पखवाड़े पहले अंतिम सांस ली. यह भी पढ़ें : सीबीआई अदालत ने धनबाद के न्यायाधीश की हत्या के मामले में आरोप तय किये

श्याम की मौत के बाद बैलों के जोड़े के लिए मृत्यु के बाद की रस्में धार्मिक नगरी उज्जैन में पूरी करने वाले सिसोदिया ने कहा, ‘‘दोनों मेरे लिए बेटों की तरह थे.’’