नयी दिल्ली, 26 अप्रैल देश के विभिन्न हिस्सों में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान मतदाताओं को अलग-अलग तरीके से मतदान केंद्रों तक पहुंचते हुए देखा गया।
इस दौरान कहीं, एक ही परिवार की तीन पीढ़ियां और दूल्हा-दुल्हन मतदान केंद्रों पर कतार में खड़े हुए देखे गए जबकि कोई बैलगाड़ी में मतदान केंद्र तक पहुंचा तथा सौ साल के कुछ लोग व्हीलचेयर पर वोट डालने पहुंच रहे हैं।
------ बेंगलुरु में, कई रेस्तरां द्वारा मतदान करने वाले ग्राहकों को डोसा, लड्डू, कॉफी और अन्य खाद्य पदार्थ मुफ्त अथवा रियायती दरों पर देने की घोषणा के बाद रेस्तरां के बाहर लंबी कतारें देखी गईं।
------ छत्तीसगढ़ के कांकेर संसदीय क्षेत्र के सिवनी गांव में एक मतदान केंद्र को 'मंडप' की तरह सजाया गया था और पारंपरिक विवाह अनुष्ठानों को प्रदर्शित किया गया था। पारंपरिक परिधानों में सजे-धजे कई दूल्हे-दुल्हन वोट डालने के लिए कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद लोकसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर पहुंचे।
------ उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक मतदान केंद्र पर कुछ महिला मतदाता बैलगाड़ी पर सवार होकर ढोलक बजाते हुए पहुंचीं।
------ राजस्थान के कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र में 108 वर्षीय भूरी बाई को उनके परिवार के सदस्य व्हीलचेयर में गुंजारा मतदान केंद्र पर लाए, जिसके बाद उन्होंने अपना वोट डाला। जबकि 102 साल के हाजी करमदीन ने जम्मू-कश्मीर के रियासी में मतदान किया।
------ एक व्यक्ति, उसका बेटा और पोतियां, जो तीन पीढ़ियों का प्रतिनिधित्व करते हैं, वोट डालने के लिए जालोर के सांकंद में एक मतदान केंद्र पर पहुंचे। उन्होंने मतदान केंद्र पर सेल्फी प्वॉइंट पर तस्वीरें भी लीं।
------गूगल ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण को अपने होमपेज पर एक रंगीन डूडल के साथ चिह्नित किया, जिसमें अमिट स्याही लगी तर्जनी को दर्शाया गया, जो इस बात का संकेत देता है कि किसी व्यक्ति ने मतदान किया है।
------ महाराष्ट्र के परभणी लोकसभा क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं और विकास कार्यों की कमी जैसे मुद्दों पर ग्रामीणों द्वारा चुनाव बहिष्कार की खबरें भी आई हैं। उत्तर प्रदेश के मथुरा लोकसभा क्षेत्र और त्रिपुरा के त्रिपुरा ईस्ट लोकसभा क्षेत्र के कुछ लोगों ने भी मतदान का बहिष्कार किया।
------ चामराजनगर जिले के पारंपरिक हाथ से बुने हुए रेशमी कपड़ों को बढ़ावा देने के लिए, आठ महिला चुनाव अधिकारी मतदान केंद्रों पर विशेष रूप से डिजाइन की गई साड़ियां पहनकर गईं। उनकी साड़ियों पर 'चुनावना पर्व-देशदा गरवा' (चुनाव का त्योहार देश का गौरव है) भी अंकित था।
------ महाराष्ट्र के अमरावती में वोट डालने के लिए भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा मोटरसाइकिल से मतदान केंद्र पहुंचे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)