Guru Nanak Jayanti 2024 Wishes: गुरु नानक जयंती की इन हिंदी WhatsApp Messages, Facebook Greetings और Quotes भेजकर दें शुभकामनाएं
Guru Nanak Jayanti 2024 (Photo Credits: File Image)

Guru Nanak Jayanti 2024: गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) सिख धर्म का एक लोकप्रिय पवित्र त्यौहार है. यह गुरु नानक देव जी के जन्म दिवस और सिंधी समुदाय के प्रथम गुरु के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. नानक का जन्म 15 अप्रैल 1469 को हुआ था. उनके पिता तलवंडी गांव में अकाउंटेंट थे. नानक की एक बड़ी बहन थी, जिसने 1475 में जय राम से शादी की थी. नानक शुरू में अपनी बहन और बहनोई के साथ रहने लगे. 16 साल की उम्र में, उन्होंने दौलत खान लोदी के अधीन काम करना शुरू कर दिया. 24 सितंबर 1487 को, उन्होंने माता सुलक्कनी से विवाह किया. नानक सिख धर्म के संस्थापक थे. आस्था, सामाजिक न्याय के लिए प्रयास, ईमानदार आचरण और सभी के लिए समृद्धि सिख धर्म के कुछ अंतिम सिद्धांत थे. सिख समुदाय आज गुरु नानक को अपने समुदाय की सर्वोच्च शक्ति के रूप में पूजता है. गुरु नानक द्वारा 974 भजनों का योगदान दिया गया है.

गुरु नानक जयंती तीन दिवसीय उत्सव है जिसे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. गुरुद्वारों में अखंड पाठ का आयोजन किया जाता है. अखंड पाठ एक ऐसी प्रथा है जिसमें सिख समुदाय की आध्यात्मिक पुस्तक को लगातार 48 घंटे तक पढ़ा जाता है. इस अनमोल त्योहार की पूर्व संध्या पर, लोग पंज प्यारों के नेतृत्व में जुलूस निकालेंगे. जुलूस में सिख ध्वज को ले जाया जाएगा, जो पूरे पंजाब में निकाला जाएगा. त्योहार के दिन, लोग सुबह-सुबह आसा-दी-वार गाएंगे. गुरुद्वारों में पुजारियों द्वारा कविताएं सुनाई जाएंगी. दोपहर में लंगर तैयार किया जाता है. दोस्त, परिवार और रिश्तेदार इस विशेष सामुदायिक दोपहर के भोजन को एक साथ खाएंगे. इस विशेष अवसर पर भक्तों द्वारा पवित्र गीत गाए जाएंगे.

1. वाहे गुरु का आशीष सदा मिले,

ऐसी कामना है हमारी,

गुरु की कृपा से आएगी,

घर-घर में खुशहाली

गुरु पर्व की शुभकामनाएं

Guru Nanak Jayanti 2024 (Photo Credits: File Image)

2. ज्यों कर सूरज निकल्या,

तारे छुपे हनेर प्लोवा,

मिटी ढूंढ जग चानन होवा,

काल तान गुरु नानक आइया

गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं

Guru Nanak Jayanti 2024 (Photo Credits: File Image)

3. खुशियां और आपका जन्म-जन्म का साथ हो

हर किसी की जुबां पर आपकी हंसी की बात हो

जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी

तो आपके सिर पर गुरु नानक जी का हाथ हो

गुरु पूरब की ढेर सारी बधाईयां

Guru Nanak Jayanti 2024 (Photo Credits: File Image)

4. तेरे हैं गुरुवर का, हमेशा हाथ सिर पर

हरदम वो साथ हैं हमारे

मेरे सारे बिगड़े काम बनाएंगे

हैप्पी गुरु पूरब

Guru Nanak Jayanti 2024 (Photo Credits: File Image)

5. खालसा का रूप हूं मैं

खालसा में ही करूं निवास

खालसा के जन्मदिन पर आप सबको ढेर सारी बधाइयां

Guru Nanak Jayanti 2024 (Photo Credits: File Image)

गुरु नानक की जन्मस्थली ननकाना साहिब में यह त्यौहार बेहद खास होगा. प्रबंध समिति द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और दुनिया भर के श्रद्धालु इसमें शामिल होकर आशीर्वाद लेंगे. स्वयंसेवकों द्वारा श्रद्धालुओं को लंगर परोसा जाएगा. इस महान कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को कड़ाह प्रसाद भी वितरित किया जाएगा. आध्यात्मिक संगीत और कीर्तन से माहौल खुशनुमा बना रहेगा. त्यौहार का भोजन परोसने के बाद, एक आम प्रार्थना सत्र का आयोजन किया जाता है.