नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (MCD) के मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी को जीत मिली है. AAP उम्मीदवार महेश कुमार ने जीत दर्ज की है. आप के महेश कुमार खबने नए मेयर, AAP को मिले 133 वोट
MCD Mayor Election: AAP के महेश कुमार खींची बने नए मेयर, AAP को मिले 133 वोट
दिल्ली नगर निगम (MCD) के मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी को जीत मिली है. AAP उम्मीदवार महेश कुमार ने जीत दर्ज की है.
नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (MCD) के मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी को जीत मिली है. AAP उम्मीदवार महेश कुमार ने जीत दर्ज की है. आप के महेश कुमार खींची नए मेयर बन गए है. उन्होंने बीजेपी के शकूरपुर वार्ड पार्षद किशन लाल को मात दी. चुनाव में आम आदमी पार्टी को 133 वोट मिले. जबकि बीजेपी को 130 वोट मिले. आप के 8 पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग किया. महेश कुमार खींची ने मात्र तीन वोटों से बीजेपी के उम्मीदवार को पराजित किया. महेश खींची की जीत पर आम आदमी पार्टी में जश्न शुरू हो गया है.
महेश कुमार करोल बाग विधानसभा क्षेत्र के देव नगर के वार्ड 84 से पार्षद हैं. महेश ने डीयू के मोतीलाल नेहरू कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई की है.
महेश कुमार खींची की जीत पर पार्टी की ओर से जारी बयान में खुशी जाहिर की गई. आप ने अपने बयान में कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले, आम आदमी पार्टी ने फिर दी भाजपा को पटखनी आम आदमी पार्टी के महेश कुमार खीची जी MCD मेयर चुनाव में जीत हासिल कर दिल्ली के नए मेयर चुने गये हैं. ये जीत सिर्फ आम आदमी पार्टी की नहीं, बल्कि दिल्ली की जनता की जीत है.
बाबा साहब के संविधान की हुई जीतः आतिशी
दलित विरोधी भाजपा ने षड्यंत्र रचकर मेयर चुनाव में देरी करवाई। लेकिन एक बार फिर बाबा साहेब के संविधान की जीत हुई है। @AamAadmiParty की बदौलत दिल्ली को दलित मेयर मिला।
मेयर बनने पर @AAPMaheshkhichi जी को बधाई! मुझे उम्मीद है कि आपके नेतृत्व में MCD में @ArvindKejriwal जी के काम… https://t.co/rGJ08jo7vH
— Atishi (@AtishiAAP) November 14, 2024
दिल्ली की सीएम आतिशी ने महेश खींची की जीत पर खुशी जताई है. उन्होंने ट्वीट किया कि दलित विरोधी बीजेपी ने साजिश रचकर मेयर चुनाव में छुट्टी मांगी, लेकिन एक बार फिर बाबा साहब के संविधान की जीत हुई है. आम आदमी पार्टी की बदौलत दिल्ली को दलित मेयर मिला.
उन्होंने लिखा, "मेयर बनने पर महेश खींची को बधाई! मुझसे उम्मीद है कि आपके नेतृत्व में एमसीडी में अरविंद केजरीवाल के काम से राजनीति आगे बढ़ेगी.
दिल्ली को हर साल मिलता है एक नया मेयर
एमसीडी नियमों के अनुसार, दिल्ली में हर साल महापौर के चुनाव होते हैं. यह चुनाव अप्रैल में होते हैं. पहला कार्यकाल महिलाओं के लिए, दूसरा ओपन कैटेगरी के लिए, तीसरा आरक्षित श्रेणी के लिए और आखिरी दो कार्यकाल फिर से ओपन कैटेगरी के लिए निर्धारित हैं.