Asian Games 2023 Medal On 5th Oct: एशियन गेम्स में तेरहवें दिन इन खिलाड़ियों ने दिलाई भारत को मेडल, देखें लिस्ट
Asian Games 2023 medal tally (Photo credit: Twitter @19thAGOfficial)

हांगझोउ, पांच अक्टूबर एशियाई खेलेां में 12वें दिन बृहस्पतिवार को भारत के पदक विजेताओं की सूची इस प्रकार है. यह भी पढ़ें: पहलवान बजरंग पुनिया ने एशियन गेम्स में की विजयी शुरुआत, फिलीपींस के रोनिल टुबोर्ग को हराया

क्रम खिलाड़ी टीम / स्पर्धा पदक

1 . ज्योति सुरेखा वेन्नम तीरंदाजी कंपाउंड महिला टीम स्वर्ण

अदिति स्वामी

परनीत कौर

2 . अभिषेक वर्मा तीरंदाजी कंपाउंड पुरूष टीम स्वर्ण

ओजस देवताले

प्रथमेश जावकर

3 . दीपिका पल्लीकल स्क्वाश मिश्रित युगल स्वर्ण

हरिंदर पाल सिंह संधू

4 . सौरव घोषाल स्क्वाश पुरूष एकल रजत

5 . अंतिम पंघाल कुश्ती महिला 53 किलो कांस्य

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)