नयी दिल्ली, 21 दिसंबर वैश्विक बाजार में शराब की मांग बढ़ने से भारत से शराब से बने उत्पादों का निर्यात अगले कुछ वर्षों में एक अरब डॉलर से अधिक पर पहुंचने का अनुमान है. वाणिज्य मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव राजेश अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीनों में भारतीय शराब उत्पादों का निर्यात 23 करोड़ डॉलर तक पहुंच गया. पिछले वित्त वर्ष की समूची अवधि में यह 32.5 करोड़ डॉलर रहा था.
अग्रवाल ने कहा, ‘‘भारत में बनी शराब की मांग बढ़ रही है. अगले कुछ वर्षों में इसके एक अरब डॉलर से अधिक हो जाने का अनुमान है. भारतीय शराब उत्पादों का बाजार बड़ी तेजी से बढ़ रहा है और दुनियाभर में इन ब्रांड की मांग धीरे-धीरे जोर पकड़ रही है.’’ इन उत्पादों का वैश्विक कारोबार करीब 130 अरब डॉलर होने का अनुमान है.
इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में होने वाले ‘इंडस फूड शो’ में शराब पर केंद्रित एक अलग खंड भी मौजूद होगा. इस प्रदर्शनी में 2,500 से अधिक विदेशी और 5,000 से अधिक घरेलू खरीदारों के शामिल होने की संभावना है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)