नयी दिल्ली, आठ दिसंबर आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में कानून-व्यवस्था को लेकर रविवार को भाजपा नीत केंद्र सरकार पर हमला बोला और कहा कि अगर उनकी पार्टी की सरकार का दिल्ली पुलिस पर नियंत्रण होता तो स्थिति अलग होती।
दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले करोल बाग में अपनी ‘पदयात्रा’ में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि वह शहर में जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केंद्र को मजबूर करने के वास्ते लोगों के साथ मिलकर आंदोलन शुरू करेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली पुलिस हमारे नियंत्रण में नहीं है, अन्यथा दिल्ली की स्थिति इतनी खराब नहीं होती। जैसे मैंने स्कूल, अस्पताल और बिजली दुरुस्त की, वैसे ही मैं कानून-व्यवस्था भी दुरुस्त कर देता।’’
केजरीवाल ने कहा, ‘‘अब हमें अपनी आवाज उठाने की जरूरत है। हम सभी को मिलकर अपनी आवाज उठानी चाहिए। मैं पूरी दिल्ली को एकजुट करूंगा और हम इन भाजपा नेताओं से दिल्ली को सुरक्षा प्रदान करने की मांग करेंगे।’’
दिल्ली में अगले साल फरवरी में 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव से पहले आप ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला तेज कर दिया है।
केजरीवाल ने आरोप लगाया, ‘‘दिल्ली ने मुझे बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा ठीक करने के लिए चुना - मैंने यह सब किया। भाजपा को कानून और व्यवस्था संभालनी थी - उसने इसे बर्बाद कर दिया।’’
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सरकार जल्द ही शहर की प्रत्येक महिला को 1,000 रुपये की सम्मान राशि प्रदान करने के लिए योजना शुरू करेगी। यह बहुत जल्द होगा। इसलिए, इसके बारे में चिंता न करें।’’
केजरीवाल के साथ स्थानीय विधायक विशेष रवि भी थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)