हैदराबाद, 26 दिसंबर : तेलंगाना के कामारेड्डी में एक झील में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला पुलिस कांस्टेबल और एक थाना प्रभारी सहित तीन लोगों के शव मिले हैं. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने तीनों व्यक्तियों के लापता होने की सूचना मिलने के बाद तलाश अभियान शुरू किया था. तीनों बुधवार दोपहर से लापता थे.
मोबाइल फोन लोकेशन डेटा के आधार पर पुलिस ने बीती रात सदाशिवनगर मंडल में एक झील में महिला कांस्टेबल और एक कम्प्यूटर ऑपरेटर के शव बरामद किए. कामारेड्डी जिले की पुलिस अधीक्षक सिंधु शर्मा ने संवददाताओं को बताया कि इसके बाद बृहस्पतिवार की सुबह भीकनूर के थाना प्रभारी का शव बरामद किया गया. यह भी पढ़ें : भाजपा आज की ‘ईस्ट इंडिया कंपनी’, बेलगावी में कांग्रेस के कार्यक्रमों से घबराई: सुरजेवाला
शर्मा ने कहा कि तीनों की मौत से संबंधित परिस्थितियों का पता लगाने के लिए गहन जांच जारी है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों के बारे में जानकारी मिल सकेगी. महिला कांस्टेबल बिबिपेट थाने में तैनात थी.