SA vs NZ, ICC World Cup 2023: पुणे, 31 अक्टूबर न्यूजीलैंड के कार्यवाहक कप्तान टॉम लैथम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले अहम विश्व कप मुकाबले से पहले मंगलवार को अपने विश्व स्तरीय गेंदबाजों से सक्रिय रहने और मैच परिस्थितियों को समझने की बात कही. बुधवार को यहां एमसीए स्टेडियम में दोनों टीमें एक दूसरे के सामने होंगी. दक्षिण अफ्रीका इस समय अंक तालिका में दूसरे और न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर है. यह भी पढ़ें: बांग्लादेश को हरा कर अंक तालिका में पांचवें पायदान पर पहुंचा पाकिस्तान, टीम इंडिया टॉप पर बरकरार, यहां देखें सभी टीमों की स्तिथि
लैथम ने मैच पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हां, मुझे लगता है कि यह सिर्फ परिस्थितियों को सर्वश्रेष्ठ तरीके से पहचानने की बात है और जहां तक गेंदबाजी और मैदान पर खिलाड़ियों को सजाने के दृष्टिकोण की बात है तो हम जितना सक्रिय रहने की कोशिश करते हैं, उतना बेहतर होगा.’’
उन्होंने कहा, ‘‘प्रत्येक टीम की तरह हम भी दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी में कमजोरी ढूंढने की कोशिश करते हैं क्योंकि वह ऐसी टीम है जो इस समय काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है.’’
लैथम ने कहा, ‘‘बल्लेबाजी की बात करें तो उनके पास काफी खिलाड़ी फॉर्म में हैं. इसलिये यह एक और चुनौती होगी. और हम अलग स्टेडियम में भी आ गये हैं तो हमें जितना जल्दी हो सके, इसके अनुरूप ढलना होगा. ’’
दक्षिण अफ्रीका ने वनडे विश्व कप के इस चरण में छह बड़े स्कोर में से तीन स्कोर बनाये हैं जिससे लैथम को लगता है कि उन्हें प्रतिद्वंद्वी टीम के बल्लेबाजों को रोकने के लिए लगातार अंतराल पर विकेट झटकने होंगे.
लैथम ने कहा, ‘‘विकेट झटकना काफी महत्वपूर्ण है. लगातार अंतराल पर विकेट झटककर ही रन गति पर लगाम लग सकती है और ऐसा सिर्फ शीर्ष क्रम के साथ नहीं बल्कि मध्यक्रम के बल्लेबाजों के साथ भी करना होगा. हमने दक्षिण अफ्रीका को देखा है, उसके सभी खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में हैं और उनकी बल्लेबाजी में काफी गहराई भी है. ’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)