Coronavirus Cases: फ्रांस ने यूरोपीय संघ के बाहर से आने वाले लोगों के लिए बंद की सीमाएं
फ्रांस (Photo Credits: Twitter)

फ्रांस, 30 जनवरी: फ्रांस ने यूरोपीय संघ (European Union) के बाहर से आने वाले लोगों के लिए सीमाएं बंद करने की घोषणा की. फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स (Jean Castex) ने राष्ट्रपति पैलेस में स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधी आपात बैठक के बाद शुक्रवार रात को इस बारे में घोषणा की. उन्होंने कोरोना वायरस के नए स्वरूप से गंभीर खतरे के प्रति आगाह किया. उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ के अन्य देशों से आने वाले लोगों को भी संक्रमण मुक्त होने की पुष्टि करने के लिए जांच रिपोर्ट दिखानी होगी.

वायरस के कारण फ्रांस ने सरहद के आर-पार आवागमन की सीमाएं पहले ही तय कर रखी हैं और हवाईअड्डों तथा बंदरगाहों पर पिछले हफ्ते सख्त जांच शुरू कर दी गई. यहां अक्टूबर से ही रेस्टोरेंट, पर्यटन स्थल तथा कई होटल बंद हैं. अब फ्रांस रविवार से यहां सभी बड़े शॉपिंग केंद्रों को भी बंद कर रहा है तथा विदेशों से यात्रा को भी सीमित कर रहा है. यहां चिकित्सक मांग कर रहे हैं कि अन्य यूरोपीय देशों की तरह फ्रांस में भी नया राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लगाया जाए.

यह भी पढ़ें: India and America: जयशंकर और ब्लिंकन ने की फोन पर बातचीत, द्विपक्षीय संबंधों पर की चर्चा

लेकिन ऐसे कदम के आर्थिक असर के मद्देनजर कास्टेक्स ने कहा, "हमारा कर्तव्य है कि सबकुछ ठीकठाक चलता रहे ताकि नया लॉकडाउन लगाने के लिए मजबूर नहीं होना पड़े, इस लिहाज से आने वाले दिन निर्णायक रहने वाले हैं." फ्रांस उन देशों में से एक है जहां वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या सर्वाधिक है. यहां कोविड-19 के कारण 75,620 लोगों की मौत हो चुकी है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)