कोविड-19 ड्यूटी पर तैनात चीता हेलिकॉप्टर ने हिंडन के नजदीक हाईवे पर आपात लैंडिंग की
लड़ाकू विमान (Photo Credits: IANS)

नयी दिल्ली: भारतीय वायुसेना के चीता हेलिकॉप्टर ने तकनीकी खराबी आने के बाद बृहस्पतिवार को गाजियाबाद (Gaziabad) में हिंडन के नजदीक राजमार्ग पर आपात लैंडिंग की. एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि हेलिकॉप्टर कोविड-19 (Coronavirus) मिशन पर था और जांच के लिए नमूने लेने लेह जा रहा था. वायुसेना प्रवक्ता ने बताया कि हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराब आ गई जिसके बाद उसने हिंडन के नजदीक बाहरी रिंग रोड हाईवे पर सुरक्षित लैंडिंग की.

प्रवक्ता ने बताया कि पायलटों ने त्वरित और सही कदम उठाया और किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ. अधिकारी ने कहा कि हिंडन से तुरंत रिकवरी एयरक्राफ्ट भेजा गया और हेलिकॉप्टर को सुरक्षित एयरबेस पर लाया गया. यह भी पढ़ें: गुजरात में 105 नये मामलों के साथ राज्य में कोविड-19 मरीजों की संख्या 871 हुई, 36 की मौत

वायुसेना ने दूरदराज के इलाकों में चिकित्सा उपकरणों को लाने ले जाने के लिए बड़ी संख्या में परिवहन विमान और हेलिकॉप्टर तैनात किए हैं. ये विमान और हेलिकॉप्टर दूरदराज के इलाकों से संदिग्ध मामलों के नमूने जांच के लिए विभिन्न शहरों में ला रहे हैं.