Kolkata: साल के अंत तक जोका-तरताला, गरिया-रूबी रूट पर मेट्रो सेवा की संभावना
metro service

कोलकाता, 3 नवंबर : कोलकाता में दो नये मार्गों- जोका और तरताला के अलावा गरिया और रूबी के बीच इस साल के अंत तक मेट्रो रेल सेवाएं शुरू होने की संभावना है. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवर को यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि कोलकाता के रास्ते साल्ट लेक और हावड़ा को जोड़ने वाली ईस्ट-वेस्ट मेट्रो रेल सेवाओं का भी अगले साल अगस्त तक पूरी तरह परिचालन शुरू होने की संभावना है. पिछले तीन वर्षों में मध्य कोलकाता के बहूबाजार में सुरंग बनाने के काम के दौरान तीन दुर्घटनाओं के कारण ईस्ट-वेस्ट मेट्रो रेल को पूरा होने में काफी देरी हुई है. यह भी पढ़ें :विधानसभा उपचुनाव: छह राज्यों की सात सीट के लिए मतदान जारी

मेट्रो रेलवे के अधिकारी ने ‘पीटीआई-’ को बताया, ‘‘न्यू गरिया और रूबी क्रॉसिंग और जोका और तरताला के बीच इस साल के अंत से पहले सेवाएं शुरू होने की संभावना है.’’