![Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के आलोक में 10 जनवरी की कांग्रेस की बैठक में शामिल होने दिल्ली जायेंगे खरगे Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के आलोक में 10 जनवरी की कांग्रेस की बैठक में शामिल होने दिल्ली जायेंगे खरगे](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/12/kharge-380x214.jpg)
कलबुर्गी, 9 जनवरी: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की विभिन्न इकाइयों को जिम्मेदारियां सौंपने के लिए 10 जनवरी को एक बैठक बुलायी गई है. खरगे ने कहा कि वह इस बैठक के लिए बुधवार को दिल्ली जा रहे हैं. कांग्रेस प्रमुख ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर ‘इंडिया’ गठबंधन ने कुछ फैसले किए हैं. मैं कल दिल्ली जा रहा हूं. हमारी पार्टी की विभिन्न इकाइयों के साथ बैठक है. हमें विभिन्न इकाइयों को जिम्मेदारियां सौंपनी हैं.’’
राज्यसभा सदस्य ने कहा कि पार्टी ने निर्वाचन क्षेत्रों में 500 से अधिक पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं. पार्टी ने जिलेवार पर्यवेक्षकों की नियुक्ति भी कर दी है. उन्होंने कहा, ‘‘कर्नाटक में कल इस बात को लेकर एक बैठक होनी है कि उम्मीदवारों का चयन कैसे किया जाये. इसी तरह की बैठक अन्य राज्यों में भी होगी.’’ मालदीव के साथ सोशल मीडिया पर जारी हालिया घमासान के बारे में पूछे जाने पर खरगे (81) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हर चीज को व्यक्तिगत रूप से लेने का आरोप लगाया.
पड़ोसियो के साथ भारत के मधुर संबंधों पर जोर देते हुये कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश अपने पड़ोसियों को नहीं बदल सकता. उन्होंने कहा कि बेहद विपरीत परिस्थियों में देशों के बीच संघर्ष होता है, जैसे बांग्लादेश की मुक्ति के लिये भारत ने पाकिस्तान से लड़ाई की थी. खरगे (81) ने कहा, ‘‘वह (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी) कुछ लोगों को गले लगाते हैं और कुछ लोगों को गलत बताते हैं. वह पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से लेकर अब तक की पिछली (सरकारों की) नीतियों पर अपमानजनक टिप्पणियां करते हैं और कहते हैं कि उन लोगों ने कुछ नहीं किया. यह ठीक नहीं है.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)