श्रीनगर, 22 अगस्त : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव के वास्ते जमीनी स्तर की तैयारियों के बारे में ‘फीडबैक’ लेने के लिए बृहस्पतिवार को यहां पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत शुरू की. कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर एक दिन पहले यहां पहुंचे गांधी और खरगे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श करने के लिए शहर के राजबाग इलाके स्थित होटल रेडिसन कलेक्शन पहुंचे.
उन्होंने कहा कि घाटी के सभी 10 जिलों से जिला अध्यक्ष, डीडीसी सदस्य और अन्य नेताओं सहित कांग्रेस कार्यकर्ता बातचीत के लिए सुबह होटल पहुंचे. जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में- 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होंगे. मतों की गिनती चार अक्टूबर को होगी. यह भी पढ़ें : अमित शाह ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री साहा से बात की, बाढ़ स्थिति का जायजा लिया
बुधवार को यहां हवाई अड्डे पर पहुंचने पर गांधी और खरगे का कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया था. कांग्रेस नेता ने बताया कि गांधी और खरगे यहां अपनी बातचीत समाप्त करने के बाद जम्मू के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे, जहां वे जम्मू क्षेत्र के 10 जिलों के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करेंगे.