देश की खबरें | केजरीवाल ऐसे पदार्थ को पेश करेंगे जिसके छिड़काव से पराली जलाने की जरूरत नहीं होगी
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को शहर के गालिब पुर गांव में ऐसे पदार्थ को पेश करेंगे जिसके छिड़काव से पराली को जलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि अब तक हमें करीब 1500 एकड़ जमीन पर इस पदार्थ का छिड़काव करने के आवेदन मिले हैं। इस भूमि पर गैर-बासमती चावल उगाया जाता है।

यह भी पढ़े | Blue Flag Tag: केरल के कप्पड़ और ओडिशा के गोल्डन बीच समेत देश के 8 तटों को मिला प्रतिष्ठित ‘ब्लू फ्लैग’, जानिए इसका महत्त्व.

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (पूसा) के वैज्ञानिकों ने '' बायो-डीकंपोज़र कैप्सूल'' (जैव- घुलनशील कैप्सूल) विकसित किया है जिसका इस्तेमाल एक तरल पदार्थ बनाने के लिए किया जाता है। इस पदार्थ को जब खेतों में छिड़का जाता है तो यह फसल के ठूंठ को गला देता है और इसे खाद में तब्दील कर देता है।

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के खरखड़ी नहर गांव में केंद्रीकृत जैव-घुलनशील प्रणाली की स्थापना की गई है।

यह भी पढ़े | पीएम मोदी 12 अक्टूबर को Vijaya Raje Scindia के सम्मान में जारी करेंगे 100 रुपये का सिक्का.

दिल्ली सरकार इस साल इस पदार्थ का इस्तेमाल उस जमीन पर करेगी जहां गैर-बासमति चावल की खेती होती है।

राय ने कहा, “हमने अनुमान लगाया है कि इस पदार्थ के माध्यम से दिल्ली में 800 हेक्टेयर कृषि भूमि में पराली का निपटान करने के लिए केवल 20 लाख रुपये की आवश्यकता है। इसमें पदार्थ को तैयार करने, ले जाने और छिड़काव का खर्च शामिल है। ”

उन्होंने कहा कि अगर यह दिल्ली में कामयाब हो जाता है तो यह पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने के मुद्दे का अच्छा समाधान हो सकता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)