Blue Flag Tag: केरल के कप्पड़ और ओडिशा के गोल्डन बीच समेत देश के 8 तटों को मिला प्रतिष्ठित 'ब्लू फ्लैग', जानिए इसका महत्त्व
केरल का कप्पड़ बीच (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: केरल (Kerala) के कप्पड़ बीच (Kappad Beach) और अंडमान (Andaman) के राधानगर (Radhanagar) बीच समेत भारत के आठ तटों को प्रतिष्ठित 'ब्लू फ्लैग' (Blue Flag) की मान्यता रविवार को मिल गयी है. केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने इसे देश के लिए गर्व का क्षण बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अनुमोदित सभी 8 समुद्री बीच को अंतरराष्ट्रीय ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेट मिल गया है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा “ये भारत के लिए गौरव की बात है कि अंतर्राष्ट्रीय संस्थान ने भारत के 8 समुंद्री तटों को 'ब्लू फ्लैग' दिया है. अच्छे इंफ्रास्ट्रक्चर, साफ-सफाई और सतत विकास के काम करने के लिए ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेशन मिलता है.” शिवराजपुर बीच (गुजरात), घोघला बीच (दीव), कासरकोड और पदुबिद्री बीच (कर्नाटक), कप्पड़ बीच (केरल), रुशिकोंडा बीच (आंध्र प्रदेश), गोल्डन बीच (ओडिशा) और राधानगर बीच (अंडमान) को फाउंडेशन फॉर एनवायरनमेंट एजुकेशन (एफईई) डेनमार्क द्वारा ब्लू फ्लैग टैग मिला हैं. इसके साथ ही भारत अब दुनिया के 50 ब्लू फ्लैग वाले देशों की लिस्ट में शामिल हो गया है.

गौर हो कि पिछले महीने ही भारत ने इन आठ समुद्री तटों को प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रमाणन 'ब्लू फ्लैग' के लिए अनुशंसित किया था. सभी बीचों को कड़े पर्यावरण मानकों और विश्वस्तरीय पर्यटक सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए यह प्रतिष्ठित टैग मिला है.

भारत के कई समुद्री तट दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं. साफ-सुथरे समुद्री तट तटीय क्षेत्रों में अच्छे वातावरण की निशानी हैं. डेनमार्क की एक संस्था तटों को ‘ब्लू फ्लैग’ देती है. इसके लिए चार प्रमुख आधारों पर आकलन किया जाता है, जिनमें पर्यावरण शिक्षा एवं सूचना, नहाने के पानी की गुणवत्ता, पर्यावरण प्रबंधन और समुद्र तटों पर संरक्षण, सुरक्षा एवं सेवा शामिल है.