पीएम मोदी 12 अक्टूबर को Vijaya Raje Scindia के सम्मान में जारी करेंगे 100 रुपये का सिक्का
पीएम मोदी (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)  सोमवार को एक वर्चुअल समारोह में दिवंगत भाजपा नेत्री विजया राजे सिंधिया (Vijaya Raje Scindia)   के सम्मान में 100 रुपये का स्मारक सिक्का जारी करेंगे. विजया राजे सिंधिया, जिन्हें राजमाता के रूप में जाना जाता है, ग्वालियर के अंतिम महाराजा, जीवाजीराव सिंधिया की पत्नी थीं.उनका जन्म 12 अक्टूबर, 1919 को सागर में हुआ था और 25 जनवरी, 2001 को नई दिल्ली में उनका निधन हो गया था.

सिक्का उनकी जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में जारी किया जाएगा. सिंधिया परिवार समेत देश के विभिन्न भागों से अन्य लोग वर्चुअल प्लेटफॉर्म के माध्यम से इस कार्यक्रम में भाग लेंगे. यह भी पढ़े: ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे पर बोलीं बुआ यशोधरा राजे, राजमाता के रक्त ने लिया राष्ट्रहित में फैसला

विजया राजे दिवंगत माधवराज सिंधिया और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मां थीं. भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया उनके पोते हैं.