देश की खबरें | कर्नाटक: वकील की आत्महत्या के बाद डीएसपी पर मामला दर्ज, पुलिस आयुक्त ने दिए जांच के आदेश

बेंगलुरु, 25 नवंबर कर्नाटक भोवी विकास निगम घोटाले में पूछताछ के दौरान एक पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) पर कपड़े उतरवाने का आरोप लगाने वाली एक महिला वकील की आत्महत्या के मामले में डीएसपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

महिला वकील ने डीएसपी पर 25 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का भी आरोप लगाया था। बनशंकरी पुलिस ने 33 वर्षीय वकील जीवा एस के शहर के राघवेंद्र लेआउट स्थित आवास से मिले सुसाइड नोट के आधार पर आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) की डीएसपी कनकलक्ष्मी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद, पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने आरोपी पुलिस अधिकारी के खिलाफ केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) द्वारा जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस के अनुसार, 18 मार्च 2023 को सिद्धपुरा क्षेत्र की सूर्यकलावती के एन की शिकायत के आधार पर शहर के सिद्धपुरा थाने में मामला दर्ज किया गया था।

सूर्यकलावती ने आरोप लगाया कि उसके ही इलाके की दो महिलाओं सरस्वती और लक्ष्मी ने अक्टूबर 2021 में उससे संपर्क किया और कहा कि वह भोवी विकास निगम से ऋण ले सकती है, ऋण स्वीकृत होने के बाद उसे 25,000 रुपये की रिश्वत देनी होगी। सूर्यकलावती ने आवश्यक दस्तावेज और दो खाली चेक जमा किए और खाली कागजों पर हस्ताक्षर किए। सूर्यकलावती उन 40 महिलाओं में से एक थी, जिनसे सरस्वती और लक्ष्मी ने संपर्क किया था।

एक महीने बाद आरोपी महिलाओं ने सूर्यकलावती को बताया कि उसे 50,000 रुपये मंजूर किये गये थे और समझौते के अनुसार उसके खाते से 25,000 रुपये निकाल लिये गये हैं।

दिसंबर 2022 में भोवी विकास निगम के अधिकारियों ने सूर्यकलावती से संपर्क किया और कहा कि उन्हें उनके द्वारा लिए गए पांच लाख रुपये के ऋण को चुकाना होगा। यह जानकर सूर्यकलावती हैरान रह गईं और बैंक गईं, जहां उन्हें पता चला कि निगम ने उनके खाते में पांच लाख रुपये जमा कर दिए हैं। इनमें से 4,75,000 रुपए न्यू ड्रीम्स एंटरप्राइजेज को ट्रांसफर किए गए।

सूर्यकलावती की शिकायत के आधार पर सीआईडी ​​ने जांच शुरू की। जांच के दौरान कई लोगों से पूछताछ की गई और उनमें से एक वकील जीवा भी थीं। उन्हें कथित तौर पर पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

जीवा की बहन संगीता एस ने डीएसपी कनकलक्ष्मी के खिलाफ शिकायत की थी। संगीता ने आरोप लगाया कि उनकी बहन के कपड़े उतरवाकर यह जांच की गई कि कहीं उसके पास साइनाइड तो नहीं है, तथा 25 लाख रुपए की रिश्वत देने के लिए उसे प्रताड़ित किया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)