देश की खबरें | एटली पर ‘नस्लवादी टिप्पणी’ को लेकर आलोचना का सामना कर रहे कपिल शर्मा ने कहा, नफरत ना फैलाएं

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर फिल्म निर्माता एटली की त्वचा के रंग का कथित तौर पर मजाक उड़ाने को लेकर विवाद खड़ा होने के कुछ दिन बाद ‘स्टैंड-अप कॉमेडियन’ और ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ के मेजबान कपिल शर्मा ने मंगलवार को इस पर सफाई देते हुए लोगों से सोशल मीडिया पर नफरत न फैलाने का अनुरोध किया।

गायिका चिन्मयी श्रीपदा सहित सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के कई उपयोगकर्ताओं ने कॉमेडियन की आलोचना करते हुए उनकी टिप्पणियों को ‘‘मूर्खतापूर्ण और नस्लवादी’’ करार दिया।

ओटीटी मंच ‘नेटफ्लिक्स’ पर प्रसारित होने वाले शर्मा के शो पर एटली शनिवार को फिल्म ‘‘बेबी जॉन’’ की टीम के साथ आए थे। इस फिल्म में अभिनेता वरुण धवन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर जहां कई लोगों ने कपिल की इस टिप्पणी पर एटली की शालीनता की तारीफ की तो वहीं कई लोग इससे खुश नजर नहीं आए और उन्होंने इसके लिए कपिल की आलोचना की।

शर्मा ने मंगलवार को ‘एक्स’ पर एक उपयोगकर्ता के पोस्ट का जवाब देते हुए पूछा कि उन्होंने इस वायरल वीडियो में एटली के रंगरूप पर कहां टिप्पणी की है।

कपिल ने लिखा, ‘‘प्रिय महोदय, क्या आप कृपया मुझे समझा सकते हैं कि मैंने इस वीडियो में कब और कहां उनके रंगरूप के बारे में बात की थी? कृपया सोशल मीडिया पर नफरत न फैलाएं, धन्यवाद। दोस्तों खुद देखें और फैसला करें, भेड़ की तरह किसी के ट्वीट का अनुसरण न करते रहें।’’

सोशल मीडिया पर शो के साझा हो रहे वीडियो में कपिल, एटली से सवाल करते नजर आ रहे हैं, ‘‘आप इतने जवान और कमाल के फिल्म निर्माता-निर्देशक हैं। क्या कभी ऐसा हुआ है कि आप किसी अभिनेता से मिलने गए हों और उन्हें पता ही नहीं चला कि आप ही एटली हैं तो क्या उन्होंने ऐसा पूछा कि ‘एटली कहां हैं?’’

विजय अभिनीत फिल्म ‘थेरी’, ‘बिगिल’ और शाहरुख खान अभिनीत ‘जवान’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके एटली ने इसका जवाब देते हुए बस इतना कहा कि दुनिया को किसी के दिखावे से ज्यादा उसके दिल को महत्व देना चाहिए।

एटली ने कहा, ‘‘मैं आपका सवाल समझ गया हूं। मैं जवाब देने की कोशिश करूंगा। वास्तव में, इसके लिए मैं सबसे ज्यादा धन्यवाद ए.आर मुर्गदास सर को देता हूं, जिन्होंने मेरी कहानी सुनी और मेरी पहली फिल्म बनाई। उन्होंने मुझसे सिर्फ पटकथा मांगी और यह नहीं देखा कि मैं कैसा दिखता हूं या मैं इसके लिए सक्षम हूं या नहीं। लेकिन, उन्हें मेरी कहानी पसंद आई। मुझे लगता है कि दुनिया को यह देखना चाहिए। हमें दिखावे से नहीं आंकना चाहिए।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)