कानपुर, 14 दिसंबर उत्तर प्रदेश के कानपुर में 17 वर्षीय दलित लड़की शिवराजपुर स्थित अपने घर में अर्धनग्न अवस्था में मृत पाई गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि अर्धनग्न अवस्था में पाये गये शव के पास से यौन शक्तिवर्धक दवाइयां भी बरामद की गईं।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विजेंद्र द्विवेदी ने बताया कि हत्या के सिलसिले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए 18 वर्षीय युवक ने कबूल किया है कि उसने लड़की का यौन शोषण किया था।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी के मुताबिक शुक्रवार को लड़की अपने घर पर अकेली थी और उसके माता-पिता शादी में गए हुए थे।
उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह जब बगल के घर में रहने वाली लड़की की भाभी उसे जगाने के लिए वहां गई, तो उसने शव को देखा।
पुलिस ने बताया कि लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)