जम्मू, आठ अक्टूबर जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए डाले गए मतों की गणना जारी है और भारतीय जनता पार्टी की जम्मू कश्मीर इकाई के प्रमुख रविंदर रैना नौशेरा विधानसभा सीट पर पीछे हैं, जबकि पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस उम्मीदवार तारा चंद छम्ब सीट पर अपने प्रतिद्वंद्वियों से पीछे हैं।
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के रुझानों में यह जानकारी दी गई।
कांग्रेस की जम्मू कश्मीर इकाई के पूर्व प्रमुख विकार रसूल वानी भी बनिहाल सीट पर पीछे हैं।
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर उपलब्ध रुझानों के अनुसार रैना को 5,142 मत मिले हैं और वह नेशनल कॉन्फ्रेंस के सुरिंदर चौधरी से 7,721 मतों से पीछे हैं।
रुझानों के अनुसार, छम्ब क्षेत्र में तारा चंद को 1,728 वोट मिले हैं और वह निर्दलीय उम्मीदवार सतेश शर्मा से काफी पीछे हैं, जिन्हें 13,434 मत मिले हैं।
इस सीट से भाजपा उम्मीदवार को 10,542 वोट मिले हैं।
बनिहाल क्षेत्र में, कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर प्रदेश इकाई के पूर्व अध्यक्ष विकार रसूल वानी नेकां उम्मीदवार सज्जाद शाहीन से पीछे हैं, जिन्हें 15,809 वोट मिले हैं। वानी को 9,885 वोट मिले हैं।
बसोहली सीट पर भाजपा के दर्शन लाल पूर्व सांसद एवं कांग्रेस उम्मीदवार चौधरी लाल सिंह को पछाड़ते हुए बढ़त बनाए हुए हैं।
चिनैनी सीट पर जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (इंडिया) के अध्यक्ष हर्ष देव सिंह भाजपा उम्मीदवार एवं अपने चचेरे भाई बलवंत सिंह मनकोटिया से 8,863 मतों से पीछे हैं।
किश्तवाड़ सीट पर भाजपा उम्मीदवार शगुन परिहार अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं नेका उम्मीदवार सज्जाद किचलू से आगे हैं। उन्हें 5,899 वोट मिले हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)