देश की खबरें | सेना ने जम्मू क्षेत्र में अपनी परिचालन क्षमता बढ़ाई: लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा

राजौरी/जम्मू, 21 दिसंबर जम्मू-कश्मीर के पीर पंजाल समेत पूरे जम्मू क्षेत्र में सेना ने अपना अभियान और तेज कर दिया है तथा परिचालन क्षमताओं में उल्लेखनीय वृद्धि की है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि सेना क्षेत्र में स्थिर माहौल बनाने में सैन्य-नागरिक समन्वय में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

अधिकारी ने इस बात पर जोर दिया कि सेना इस क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और विकास को बढ़ावा देने के लिए अपने प्रयास जारी रखेगी।

व्हाइट नाइट कोर के ‘जनरल ऑफिसर कमांडिंग’ (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा ने कहा, ‘‘हाल के दिनों में भारतीय सेना ने अपनी परिचालन क्षमताओं में उल्लेखनीय वृद्धि की है। हमने सबसे ऊंचे पहाड़ों और चोटियों पर भी अपनी गश्ती और चौकियों को मजबूत किया है। यह प्रगति आपके अटूट समर्थन की बदौलत संभव हुई है।’’

लेफ्टिनेंट जनरल सचदेवा ने ‘कौमी एकता बैठक’ में शामिल होकर नागरिक-सैन्य संबंधों को मजबूत करने के लिए राजौरी का दौरा किया, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने में स्थानीय समुदायों और लोगों की भूमिका को मान्यता देना है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सुरक्षा और शांति को बेहतर बनाने के लिए ऊपरी इलाकों में नई चौकियां स्थापित की गई हैं और रात में सुरक्षा बलों की गश्त बढ़ा दी गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘शांति सुनिश्चित करने के लिए प्रौद्योगिकी के एक हिस्से के तौर पर हेलीकॉप्टर, यूएवी और कई प्रकार के सेंसर का उपयोग किया जा रहा है।’’

लेफ्टिनेंट जनरल सचदेवा ने यात्रा के दौरान नागरिक आबादी और सुरक्षा बलों के बीच तालमेल की सराहना की, विशेष रूप से राजौरी और पुंछ के संवेदनशील सीमावर्ती जिलों में।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)