देश की खबरें | ओवैसी की पार्टी से जलील महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे, चार और नामों की घोषणा

छत्रपति संभाजीनगर, नौ सितंबर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को कहा कि औरंगाबाद से पूर्व लोकसभा सदस्य इम्तियाज जलील आगामी महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव में लड़ेंगे।

यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ओवैसी ने विधायक मुफ्ती इस्माइल और शाह फारुक अनवर के साथ-साथ फारुक शबदी और रईस लश्करिया के नामों की भी अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के रूप में घोषणा की।

इस्माइल मालेगांव सेंट्रल सीट से विधायक हैं, जबकि अनवर धुले शहर से विधायक हैं। लश्करिया पार्टी की मुंबई इकाई के प्रमुख हैं।

वहीं जलील के निर्वाचन क्षेत्र की घोषणा नहीं की गई है। वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्हें शिवसेना के संदीपन भूमरे से हार का सामना करना पड़ा था।

संसद में पेश किए गए वक्फ संशोधन विधेयक के बारे में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद उल मुस्लिमीन के प्रमुख ने कहा कि अजीत पवार के नेतृत्व वाली राकांपा को इसका विरोध करना चाहिए।

ओवैसी ने कहा, ‘‘अजित पवार का कहना है कि उन्होंने भले ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से हाथ मिला लिया है, लेकिन धर्मनिरपेक्षता नहीं छोड़ी है। अगर ऐसा है तो उन्हें नरेन्द्र मोदी सरकार के इस विधेयक का विरोध करना चाहिए। यह वक्फ भूमि से संबंधित निर्णयों पर जिलाधिकारी को बहुत अधिक शक्ति देता है। यह विधेयक संविधान विरोधी है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)