विदेश की खबरें | इजराइल की हमास के खिलाफ गाजा में बमबारी जारी
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

नवीनतम हमले अमेरिका द्वारा गाजा में मानवीय आधार पर तत्काल संघर्ष विराम की मांग करने वाले संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव को वीटो करने के एक दिन बाद हुए, जबकि इसे सुरक्षा परिषद के अधिकांश सदस्यों और कई अन्य देशों का समर्थन प्राप्त था। 15 सदस्यीय परिषद में प्रस्ताव के पक्ष में 13 और विरोध में एक मत पड़ा जबकि ब्रिटेन अनुपस्थित रहा।

मतदान से पहले संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा, ‘‘हवा, जमीन और समुद्र के रास्ते लगातार तीव्र और व्यापक हमले हो रहे हैं।’’ उन्होंने परिषद में कहा, ‘‘गाजा वासियों को गेंद की तरह इधर से उधर जाने को कहा जा रहा है। उन्हें जीवित रहने के लिए किसी भी बुनियादी सुविधा के बिना दक्षिण की छोटी-छोटी पट्टियों में रहने को मजबूर किया जा रहा है।’’

गाजा की सीमा इजराइल और मिस्त्र से लगती है जिसे सील कर दिया गया है जिसकी वजह से फलस्तीनियों के पास इलाके में ही शरणार्थी के तौर पर रहने का विकल्प है। हमास नियंत्रित गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक युद्ध शुरू होने से अब तक 17,400 लोग मारे गए हैं जिनमें से अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं।

इजराइल नागरिकों की मौत के लिए हमास को जिम्मेदार ठहराता है और आतंकवादियों पर नागरिकों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाता है। इजराइल के मुताबिक उसने नागरिकों को नुकसान कम करने के लिए अपने निकासी आदेशों के अमल के लिए काफी प्रयास किए हैं।

गाजा निवासियों ने शनिवार को बताया कि गाजा पट्टी के उत्तरी हिस्से के साथ-साथ दक्षिण में हवाई हमले और गोलाबारी की सूचना दी, जिसमें राफाह शहर भी शामिल है, जो मिस्र की सीमा के पास स्थित है और इस इलाके को इजरायली सेना ने नागरिकों को खाली करने का आदेश दिया था।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार की सुबह बताया कि केंद्रीय शहर दीर अल-बलाह के मुख्य अस्पताल को पिछले 24 घंटों में क्षेत्र में हुए बम विस्फोटों में मारे गए 71 लोगों के शव मिले हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)