VIDEO: सड़क किनारे बाइक खड़ी की और आग जलाकर सो गए माता-पिता, सड़क पर रेंगते 9 महीने के मासूम को पुलिस ने बचाया

मध्यप्रदेश के गुना जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक 9 महीने के मासूम बच्चे की जान मुश्किल में पड़ गई, लेकिन पुलिस ने उसे समय रहते बचा लिया. ठंड के मौसम में बच्चा और उसके माता-पिता सड़क किनारे बाइक खड़ी करके सो गए थे, और वहीं पर एक आग जलाकर सोने की कोशिश कर रहे थे.

बताया गया है कि बच्चा और उसके माता-पिता ठंड से बचने के लिए बाइक के पास आग जलाकर आराम से सो गए थे. बच्चे के माता-पिता को शायद इस बात का अंदाजा नहीं था कि इतनी ठंड में बच्चा अकेला, बिना सुरक्षा के, बिना किसी देखरेख के क्या कर रहा होगा.

रात के समय पुलिस को जब सूचना मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर मासूम बच्चे को रेंगते हुए पाया. बच्चा पूरी तरह से असहाय था और उसका जीवन संकट में था. पुलिस ने तुरंत उसे बचाया और उसे माता-पिता के हवाले कर दिया.

यह घटना हमें यह सिखाती है कि कभी-कभी गर्मी या ठंड के मौसम में बच्चों को छोड़ने से उनकी जान को खतरा हो सकता है. हमेशा बच्चों की सुरक्षा के बारे में सोचना और उनकी देखभाल करना हमारी जिम्मेदारी है.